इंदौर। इंदौर के जनसंपर्क विभाग में कार्यरत बालमुकुंद सिटोके और माध्यम के आत्माराम शर्मा के परिवार के लोगों को 35 -35 लाख रुपए के विज्ञापन की तरह जनसंपर्क विभाग द्वारा रेवड़ी की तरह बांटे गए। खबरें राजधानी में बवाल मचा ही रही थी कि स्टेट अपडेट सुर्खियों में है। स्टेट अपडेट के मालिक राजेंद्र कानूनगो मूलतः सरकारी कर्मचारी रहे हैं।
सेवानिवृत्ति की आयु पार करने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बार उन्हें एक्सटेंशन दिया प्रोग्राम ऑफिसर के पद पर या कहे की नियुक्ति बरकरार रखी। मोटी पेंशन लेने के बावजूद सेवानिवृत्ति के बाद अपनी वेबसाइट शुरू की। खालिस पत्रकारों के हक को मारते हुए अब उनकी वेबसाइट पर सरकारी विज्ञापन नजर आ रहे हैं ।
जिस वेबसाइट के पाठक महीने के सौ- डेढ़ सौ से अधिक नहीं रहे उन वेबसाइट पर भी एक नहीं तीन-तीन बड़े सरकारी विज्ञापन। गौरतलब है नई पॉलिसी जिसका की जनसंपर्क विभाग द्वारा हवाला दिया जाता है के अनुसार कम से कम 5000 यूजर्स महीने के होना चाहिए।