इंदौर ।अग्रवाल वैश्य कपिल संघ अपने सदस्यों के लिए लगातार मनोरंजन और आनंददायक आउटडोर और इंडोर कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसी के तहत इस वर्ष के अंत में मुंबई अलीबाग और समुद्र यात्रा की गई। जिसमें २५ से ज्यादा कपल ने भागीदारी की 2 दिन की यात्रा में ग्रुप के सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया । संस्था अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि ग्रुप के सभी सदस्य इंदौर से मुंबई तक ट्रेन से पहुंचे तथा वहां से अलीबाग क्रुज की सहायता से पहचे।
तांगे और बग्गी तथा क्रुज में सवार होकर किले में तफरीह की, और किले में स्थित मंदिरों के दर्शन किए ।एक तरह से आनंद और धर्म दोनों का मिलन इस कपल ग्रुप की पिकनिक पार्टी में हुआ । ट्रिप को आनंददायक बनाने के लिए जहां महिला सदस्यों ने मनोरंजक गीत संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । वही पुरुष सदस्यों ने व्यवस्था में शानदार तरीके से जिम्मेदारी का निर्वाह किया।
कपल संघ अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल के नेतृत्व में हुई इस यात्रा को आनंददायक तरीके से अरेंज करने में विजय माहेश्वरी, प्रहलाद गुप्ता, अमित भाई शाह, रमेश गुप्ता पीठेवाले, कमल गुप्ता, नंदलाल अग्रवाल मातरम हॉस्पिटल, उमा अग्रवाल मातरम हॉस्पिटल, विनोद अग्रवाल, भारत नीमा सी ए, अशोक खंडेलवाल, विष्णु जी अग्रवाल आदि का पिकनिक को रंगारंग और शानदार बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा।
Add comment