साल 2024 से लोगों की कई उम्मीदें फिर अधूरी रह गई। जिसे अब AI ने 2025 में पूरा करने का सपना देखा है। AI क्रिएटर ने कल्पना की है कि 2025 में टैक्स 0 प्रतिशत हो जाए और आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी जीत लेगी। जिसे देख यूजर्स काफी खुश हो रहे हैं कि अगर सचमुच इसमें से कुछ ऐसा हो जाए तो कितना अच्छा रहेगा।
अगर 2025 में भारत में टैक्स में लोगों पर लगने वाला टैक्स शून्य प्रतिशत कर दिया जाए। आईपीएल टीम आरसीबी के प्रशंसक उसे एक बार IPL ट्रॉफी जीतता देख ले। तारक मेहता शो के फैंस जेठालाल के साथ दया को देख लें। तो यह उनके लिए साल की सबसे बड़ी विशेज के पूरे होने में से एक होगा।
अब हमें यह तो नहीं पता कि 2025 में AI क्रिएटर @sahixd द्वारा पोस्ट की गई AI तस्वीरों की लोगों की सारी विशेज पूरी होंगी या नहीं। लेकिन आर्टिस्ट ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि 2025 आने को है, तो आइए सर्वश्रेष्ठ की आशा करें! यह तस्वीरें पूर्ण रूप से AI जनरेटड है।
टैक्स 0 परसेंट…
भारत में हाल के समय में पॉपकॉर्न पर लगे टैक्स के बाद लोगों के बीच टैक्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में अगर 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 0 परसेंट टैक्स ले आए तो कैसा रहेगा। हालांकि, यह बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। लेकिन AI की कल्पना में कुछ भी नामुमकिन है।
आरसीबी की मैच विनिंग…
इस तस्वीर में आरसीबी यानि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रॉफी उठाते देखा जा सकता है। कोहली के हाथ में आईपीएल ट्रॉफी देखना सभी आरसीबी फैंस का सपना है। लेकिन यह सिर्फ इस AI तस्वीर में मुमकिन दिख रहा था।
फ्री पेट्रोल…
इस तस्वीर में मुकेश अंबानी हाथ में फ्री पेट्रोल का कार्ड लिए खड़े है। AI क्रिएटर ऐसी कल्पना कर रहे हैं कि 2025 में पेट्रोल को फ्री कर दिया जाए।
सलमान खान की शादी…
सलमान खान की शादी हमेशा से सिनेमा लवर्स के बीच एक हॉट टॉपिक रहा है। AI आर्टिस्ट ने 2025 में ऐसा होने की कल्पना करते हुए सलमान खान की शादी दिखाई है। जिसकी तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
नो टोल टैक्स…
भारत की सड़क पर चलने वाली जनता कही न कही टोल टैक्स से भी परेशान है। ऐसे में AI क्रिएटर ने लोगों की भावनाओं को समझते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हाथ में फ्री टोल टैक्स का पोस्टर थमा दिया है।
दया और जेठा…
इस फोटो में प्रधानमंत्री मोदी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल और दया बेन के साथ टेबल पर बैठा देखा जा सकता है। बताते चले कि सालों से दयाबेन तारक मेहता शो में नहीं दिखी है। ऐसे में AI ने 2025 में उन्हें देखने की कल्पना की है।
प्रदूषण मुक्त दिल्ली…
दिल्ली का प्रदूषण भी 2024 में लोगों की सांस से खिलवाड़ करता रहा। ऐसे में AI आर्टिस्ट ने 2025 में केजरीवाल से यह उम्मीद की है कि दिल्ली से पॉल्यूशन खत्म हो जाएगा। इसलिए उनके हाथों में पॉल्यूशन फ्री दिल्ली का पोस्टर दिखाया है।
स्कूल पहुंचा अभिनव अरोड़ा…
साल 2024 में सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा एक ट्रेंडिंग टॉपिक रहा है। ज्यादातर लोग जहां उनकी वीडियो पर कमेंट सेक्शन में आकर उसे स्कूल भेजने की बात करते थे। AI आर्टिस्ट ने 2025 में अभिनव अरोड़ा को स्कूल जाते हुए दिखाया है।
अतुल सुभाष के लिए न्याय…
2024 में अतुल सुभाष के सुसाइड ने हर किसी को हिला दिया है। ऐसे में नौवीं तस्वीर में क्रिएटर ने उन्हें जस्टिस दिलाने की मांग की है।
Add comment