एस पी मित्तल,अजमेर
अजमेर से पत्रकारिता शुरू करने वाले पुरुषोत्तम वैष्णव अब जी मीडिया कारपोरेशन के निदेशक बन गए हैं। वैश्णव संभवत: राजस्थान के पहले पत्रकार होंगे जो किसी राष्ट्रीय मीडिया समूह के प्रबंध मंडल में शामिल हुए हैं। वैष्णव अब तक जी मीडिया के राष्ट्रीय चैनल जी हिंदुस्तान और राजस्थान सहित कई क्षेत्रीय चैनलों के समूह-दो के सीईओ थे। लेकिन वैष्णव ने स्वास्थ्य कारणों से सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। कोरोना काल में ब्लैक फंगस से ग्रसित होने के कारण वैष्णव के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ा। लेकिन जी मीडिया समूह के प्रमुख डॉ. सुभाष चंद्रा ने वैष्णव के योगदान को देखते हुए उन्हें निदेशक बनाने का निर्णय लिया। वैष्णव अब जी मीडिया के नीति निर्धारण का कार्य भी करेंगे। प्रबंध मंडल में शामिल किए जाने पर वैष्णव ने डॉ. सुभाष चंद्रा का आभार जताया है। वैष्णव ने बताया कि जब वे अस्पताल में भर्ती थे, तब भी डॉ. चंद्रा ने कई बार स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। यहां यह उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में जी मीडिया सूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने भी भाजपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। तब भी वैष्णव ने डॉ. चंद्रा का चुनाव प्रबंधन का कार्य संभाला। हालांकि डॉ. चंद्रा चुनाव नहीं जीत सके, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस और समर्थक विधायकों को एक पखवाड़े तक होटलों में बंद रहना पड़ा।