
दिल्ली में मजदूर-किसान -खेतमजदूरों का अखिल भारतीय महाधिवेशन संपन्न हुआ। महाधिवेशन में सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सेन ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे अखिल भारतीय किसान सभा के कामरेड हन्नान मोल्लाह, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कामरेड विजयराघवन समेत 15 से ज्यादा वक्ताओं ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। वक्ताओं में केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति, राज्य कर्मचारी महासंघ, बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन, बैंक एम्पलाईज फेडरेशन तथा ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के नेतृत्वकारी साथी शामिल रहे।
महाधिवेशन में मध्य प्रदेश के 100 के लगभग सीटू कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें कोयला के तीनों क्षेत्र- एसईसीएल, डब्लूसीएल, एनसीएल, सीमेंट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, बीएचईएल, एनएफएल के अलावा ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, गुना, रीवा के कार्यकर्ता शामिल रहे।
महाधिवेशन में एआईआईईए की ओर से उपाध्यक्ष कामरेड अनिल भटनागर ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए बीमा कर्मचारियों के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। महाधिवेशन स्थल तालकटोरा स्टेडियम में मौजूद 10,000 से ज्यादा मजदूर किसान व खेत मजदूरों ने जोशीले नारों के बीच प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया।
महाधिवेशन में इन्दौर से सीटू जिला कमेटी को निर्धारित कोटे के अनुसार कैलाश लिम्बोदिया,सीएल सर्रावत,भागीरथ कछवाय, राम किशोर कोशल, शामिल हुए।