अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अमेजन और जियो मार्ट की मुश्किलें बढ़ेंगी:टाटा ग्रुप ऑनलाइन ग्रॉसरी बिजनेस में एंट्री करेगा, 9500 करोड़ रुपए में बिगबास्केट की 68% हिस्सेदारी खरीदेगा

Share

नई दिल्ली

टाटा ग्रुप ऑनलाइन किराना वेंचर बिगबास्केट में करीब 9,500 करोड़ रुपए की लागत से 68% हिस्सेदारी खरीदेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा की ये हिस्सेदारी बिगबास्केट की 13,500 करोड़ रुपए की इंटरप्राइज वैल्यू में तब्दील होगी।

टाटा ग्रुप की योजना ऑनलाइन कारोबार के लिए एक सुपर ऐप लॉन्च करने की है, जिसमें बिगबास्केट के घरेलू सामान और ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज को जोड़ा जाएगा। इससे टाटा को एक बड़ा यूजर बेस मिलेगा।

रिलायंस के जियो मार्ट को चुनौती मिलेगी
कोरोना महामारी के कारण देशभर में ग्रॉसरी की ऑनलाइन बिक्री में खासा उछाल आया है। टाटा की रणनीति भारत के ई-कॉमर्स बाजार में खुद को मजबूत करने की है। इससे रिलायंस और अमेजन समेत दूसरी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर मिलेगी, क्योंकि सुपर ऐप के जरिए टाटा ग्रुप फाइनेंशियल, ग्रॉसरी सहित अन्य कंज्यूमर फ्रेंडली सर्विसेस मुहैया कराएगा।

बिगबास्केट में अलीबाबा की बड़ी हिस्सेदारी
बिगबास्केट में चीन की रिटेल कंपनी अलीबाबा की हिस्सेदारी 29% है, जिसे वह बेचना चाहती है। बिगबास्केट के दूसरे बड़े निवेशकों में अबराज ग्रुप (16.3%), एसेंट कैपिटल (8.6%), हेलियॉन वेंचर पार्टनर्स (7%), बेसेम्मर वेंचर पार्टनर्स (6.2%), मिराई एस्सेट नवर एशिया (5%), इंटनरेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (4.1%), सैंड्स कैपिटल (4%) और CDC ग्रुप (3.5%) के नाम शामिल हैं।

26 शहरों में फैला बिगबास्केट का कारोबार
बिगबास्केट भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी बेचने वाले प्लेटफॉर्म्स में से एक है। प्लेटफॉर्म पर एक हजार कंपनियों के करीब 40 हजार प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। बिगबास्केट ऐप को 60 लाख ग्राहक इस्तेमाल करते हैं। देश के 26 शहरों में कंपनी का कारोबार फैला है। रिपोर्ट के मुताबिक बिगबास्केट पर रोजाना डेढ़ लाख ऑर्डर आते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें