अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अमरीका ने स्टील पर लगाया टैरिफ, चपेट में आ गया भारत का मैटल सैक्टर

Share

 अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीन को दिए गए झटके की चपेट में भारत का स्टील सैक्टर भी आ गया है। दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को सबक सिखाने के लिए स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 12 मार्च से लागू होगा। 

ट्रम्प के इस फैसले के बाद दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रम्प की इस धमकी का सबसे ज्यादा असर मैटल शेयरों पर देखने को मिल रहा है। सोमवार को ट्रम्प द्वारा की गई इस घोषणा के बाद इसे लागू करने की तिथि की भी घोषणा कर दी गई। इससे मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का मैटल इंडैक्स 2.23 प्रतिशत लुढ़क कर 627.81 अंक की गिरावट के साथ 27,526.08 अंक पर बंद हुआ। 7 फरवरी शुक्रवार को मैटल इंडैक्स 2.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,912.98 अंक पर बंद हुआ था और 2 दिन में मैटल इंडैक्स अपने उस स्तर से करीब 6 प्रतिशत लुढ़क चुका है।

कंपनी शेयर की कीमत     दो दिन में गिरावट (%में)
सेल  100.15 9.38
हिंदुस्तान जिंक417.05  5.30
जेएसएल     608.20    5.28
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी183.35  8.81
एनएमडीसी61.54       7.84
कोलइंडिया359.155.11
वेदांता लि.421.307.66
टाटा स्टील 130.10 6.02
अप्लापोलो 1374.153.82
जिंदल स्टील833.30   1.40
जेएसडब्ल्यू स्टील 955.05     2.77
हिंडालको  595.65  1.95

भारत अमरीका का शीर्ष स्टील निर्यातक नहीं

हालांकि अमरीका सबसे ज्यादा स्टील का आयात कनाडा, ब्राजील, मैक्सिको, दक्षिणी कोरिया और वियतनाम से करता है और भारत उसके शीर्ष स्टील निर्यातकों की सूची में नहीं है। भारत के मिनिस्ट्री आफ ट्रेड के आंकड़ों से भी साफ है कि अमरीका को भारत द्वारा किए जाने वाले निर्यात में वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले काफी गिरावट देखी जा रही है। 

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने अमरीका को 2022-23 के मुकाबले 47.68 प्रतिशत कम स्टील निर्यात किया है, जबकि आयरन और स्टील से बने सामान के निर्यात में भी 9 प्रतिशत की गिरावट आई है, यह गिरावट इस वित्त वर्ष में भी जारी है। इसके बावजूद भारत में स्टील पर लगाए गए टैरिफ को लेकर स्टील कंपनियों में चिंता है।

चीन में स्टील शेयरों में गिरावट

चीन दुनिया का सबसे बड़ा स्टील उत्पादक है लेकिन भारत की तरह वह भी अमरीका के स्टील शीर्ष आयातकों की सूची में नहीं है। चीन द्वारा स्टील अन्य देशों में भेजा जाता है और वहां से यह स्टील अमरीका को जाता है। ट्रम्प प्रशासन को पता है कि यदि स्टील पर टैरिफ लगाया जाएगा तो इसका सीधा असर चीन पर ही आएगा। अमरीका के इस फैसले के बाद मंगलवार को चीन में भी स्टील शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली और चाइना स्टील कार्पोरेशन का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ

विशेषज्ञों ने दी मैटल शेयरों के अस्थिर रहने की चेतावनी

मैटल शेयरों में चल रही गिरावट के बीच बाजार विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्तों में भी मैटल शेयरों में अस्थिरता बनी रह सकती है, क्योंकि वैश्विक निवेशक इन टैरिफ के दीर्घकालिक प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। हालांकि भारतीय इस्पात क्षेत्र दीर्घकालिक रूप से मजबूत बना हुआ है, लेकिन अल्पकालिक नुकसान से बचना मुश्किल लगता है और आगे गिरावट का जोखिम भी बना हुआ है। 
निवेशकों के लिए यह एक प्रतीक्षा और निगरानी करने वाली स्थिति है, क्योंकि भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं और आर्थिक नीतियों में बदलाव बाजार प्रवृत्तियों को प्रभावित करते रहेंगे।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें