एस पी मित्तल, अजमेर
जनसंपर्क सेवा के अधिकारी राजेंद्र गुप्ता 31 मई को अजमेर स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप निदेशक जनसंपर्क के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्ष 1987 में गुप्ता के लिए शिक्षा बोर्ड में सहायक जनसंपर्क अधिकारी का पद राज्य सरकार के विशेष निर्देशों पर स्वीकृत किया गया था। गुप्ता ने शिक्षा बोर्ड के प्रावधानों के तहत पदोन्नति प्राप्त की और अब 36 वर्ष बाद उप निदेशक के पद से रिटायर हो रहे हैं। खास बात यह है कि गुप्ता की सेवानिवृत्ति के साथ ही बोर्ड में जनसंपर्क सेवा का पद ही खत्म हो गया है। अब बोर्ड के ही किसी कार्मिक को जनसंपर्क शाखा का प्रभारी बनाया जाएगा। गुप्ता की नियुक्ति तो शिक्षा बोर्ड की विज्ञप्ति जारी करने तथा प्रचार प्रसार के लिए हुई थी, लेकिन गुप्ता ने बोर्ड के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुप्ता बोर्ड के प्रशासनिक कार्य करने में कभी पीछे नहीं रहे। परीक्षा का कार्य हो या फिर बोर्ड में खरीदारी का। शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 25 लाख विद्यार्थी बैठे रहे हैं। परीक्षाओं के परिणाम में मीडिया की सक्रियता में गुप्ता ने कई नवाचार किए। अब बोर्ड का परिणाम अखबारों की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होता है। शिक्षा बोर्ड राज्य स्तरीय संस्थान होने के कारण गुप्ता का प्रादेशिक और राष्ट्रीय मीडिया से भी अच्छा संवाद रहा। गुप्ता के कार्यकाल में बोर्ड की नकारात्मक छवि कम ही देखने को मिली। गत वर्ष बोर्ड द्वारा आयोजित रीट परीक्षा का पेपर लीक होने से बाहरी तत्वों की ही भूमिका ही सामने आई। यदि राजनीतिक दखल नहीं होता तो पेपर लीक नहीं होता। अब जब रीट की परीक्षा दोबारा करवाई गई तो शांति से परिणाम भी निकल गया। पूर्व में शिक्षा बोर्ड के विज्ञापन अखबारों में कमर्शियल दर पर प्रकाशित होते थे, लेकिन गुप्ता ने बोर्ड के विज्ञापन राज्य सरकार की निर्धारित दरों पर प्रकाशित करवाने का उल्लेखनीय कार्य किया। कॉमर्शियल और सरकारी दर में रात दिन का अंतर होता है। इससे बोर्ड को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की बच हुई। राजेंद्र गुप्ता ने अफसरी भी अपने अंदाज में की। विज्ञापनों के लिए मीडिया घरानों का दबाव भी गुप्ता ने बर्दाश्त नहीं किया। रोस्टर प्रणाली से सभी अखबारों को विज्ञापन दिए। गुप्ता पर बोर्ड के अधिकांश अध्यक्षों, प्रशासकों, सचिव और अन्य बड़े अधिकारियों का हमेशा भरोसा रहा। बोर्ड के मौजूदा प्रशासक व संभागीय आयुक्त सीआर मीणा और सचिव मेघना चौधरी ने सेवानिवृत्ति पर राजेंद्र गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मोबाइल नंबर 7891203111 पर गुप्ता को सफल सेवानिवृत्ति की बधाई दी जा सकती है।