सीरियल ‘अनुपमा’ के साथ टीआरपी चार्ट पर धूम मचाने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली देश की सबसे पसंदीदा बहू हैं. यही वजह है कि आईपीएल के तूफान में भी रुपाली के शो की अच्छी टीआरपी रेटिंग बरकरार है. हर दिन रुपाली से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो जाती हैं. और गलती से भी अगर सीरियल ‘अनुपमा’ में रुपाली के किरदार के साथ नाइंसाफी हुई तो दर्शक एक्स पर (ट्विटर) पर सीधे सीरियल को ‘बायकॉट’ करने की धमकी दे देते हैं. हाल ही में शाह परिवार की इस बेटी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनके किरदार का कनेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है.
रुपाली गांगुली सीरियल ‘अनुपमा’ में एक गुजराती महिला का किरदार निभा रही हैं. शो में शामिल होने से पहले बंगाली-मराठी कल्चर में पली-बढ़ीं रुपाली गुजराती कल्चर और भाषा से पूरी तरह अनजान थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने कहा कि अनुपमा के किरदार पर काम करते वक्त उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मदद ली थी. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की गुजराती भाषा से अनुपमा का लहजा सीखा. जिस तरह से हिंदी भाषा में भाषण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका अंदाज गुजराती होता है. ठीक उसी तरह से अनुपमा भी गुजराती लहजे के साथ हिंदी बोलने की कोशिश करती हैं.