आप भी चेहरे को सुंदर और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी। बस आपको किचन में रखी हुई इस चीज से चेहरे का फेस मास्क बनाना है, इसके बाद यह ऐसा ग्लो देगा कि सब आपको ही देखते रह जाएंगे। आइए जानते हैं चेहरे की ग्लोइंग कैसे बनाएं।
रक्षाबंधन के त्योहार के दिन ही कितने रह गए अब। अगर आपके पास खुद के लिए थोड़ा सा समय तो अपने चेहरे की सुंदरता के लिए बस यह घरेलु उपाय जरुर करें। रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है। ऐसे में बहने अपने साजने-धाजने का समान सभी खरीद लेती है। पार्लर जाकर अपना लुक चेंज कराती है। अगर आपको रक्षाबंधन पर खिली-खिली त्वचा चाहिए तो आप इस घरेलु उपाय को फॉलो करें।
आलू से बनाएं पील-ऑफ मास्क
आलू का पील ऑफ मास्क बनाने के लिए आपको एक आलू और जिलेटिन की जरुरत पड़ेगी। जिलेटिन से आप कोई भी पील-ऑफ मास्क बना सकते हैं। आलू स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। आलू आपके स्किन में मौजूद डार्क स्पॉट को साफ करता है। इसे बनाने के लिए आप 1 आलू ग्रेट कर लें उसका जूस निकाल लें और उसे एक पैन में गरम करें। इसमें आप आधा चम्मच जिलेटिन मिक्स कर लें और हल्का ब्राउन होने के बाद गैस को बंद कर लें और आपका पील-ऑफ मास्क तैयार है।
ऐसे करें अप्लाई
इस पील ऑफ को चेहरे पर लगाते समय थोड़ी सावधानियां बरतनी होगी। आप फेस पैक के ब्रश से इसको चेहरे पर लगाएं और ध्यान रखें कि ये आपके आइब्रो और डार्क सर्कल पर टच हो। यह मास्क इतना पावरफुल है कि आपके सारे छोटे बालों को भी स्किन से निकल देता है। इसके साथ ही आपके ब्लैक हेड्स भी निकल जाएंगे। इस मास्क को पूरे फेस पर 5-10 मिनट तक अप्लाई करें। जब यह सूख जाएं तो इसे हल्के हाथों से निकालें और छुडाते समय थोड़ा दर्द हो सकता है। आगम से निकालें फिर देखें आपका चेहरा एकदम मोती जैसा चमकेगा।