अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अप्रैल फूल डे :मजेदार है इस दिन के शुरू होने की कहानी

Share

वैसे तो भारतीय कलेंडर का हर दिन तीज-त्योहारों से भरा है, लेकिन इसमें से कुछ विशेष दिन अपने आप में खास हो जाते हैं. इन्हीं में से एक स्पेशल दिन होता है ‘अप्रैल फूल डे’. यह दिन लोगों द्वारा अपने दोस्तों के साथ मस्ती-मज़ाक करके मनाया जाता है. इस दिन लोग दोस्तों, करीबियों और पारिवारिक सदस्यों को बेवकूफ बनाते हैं. मजाक और प्रैंक करने के बाद लोग अप्रैल फूल डे बोलकर चिल्लाते भी हैं.

बता दें कि 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. यह दिन पहले फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों में मनाया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे अन्य देशों ने भी इस दिन को मनाना शुरू कर दिया. यह दिन आपस में मस्ती-मज़ाक करके मनाया जाता है. सभी लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने के बहाने ढूंढते हैं. इस दिन कुछ लोग फोन पर मैसेज और प्रैंक के जरिए वेबकूफ बनाते हैं. अप्रैल फूल डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह मनाते हुए विश करते है. आखिर, अप्रैल फूल डे मनाते क्यों हैं? आइए जानते हैं इस दिन को मनाने के अलग-अलग कारण-

इस तरह अप्रैल फूल डे मनाने की हुई शुरुआत
1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे क्यों मनाया जाता है, इसका कोई सबूत तो नहीं है, लेकिन इसके पीछे कहानियां कई प्रचलित हैं. एक कहानी के अनुसार, इसकी शुरुआत 1381 में हुई थी. बताते हैं कि उस समय के राजा रिचर्ड जीती और बोहेमिया की रानी एनी ने घोषणा की थी कि वह 32 मार्च 1381 को सगाई करने वाले हैं. यह खबर सुनकर जनता खुशी से झूम उठी थी, लेकिन जब 31 मार्च 1381 का दिन आया, तब लोगों के समझ में आया कि 32 मार्च तो आता ही नहीं. इसके बाद वह समझ चुके थे कि हमें मूर्ख बनाया गया है.

वहीं, 32 मार्च यानी 1 अप्रैल मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. कुछ किस्सों की मानें तो अप्रैल फूल डे की शुरुआत 1392 में ही हो गई थी. कुछ कहानियों के अनुसार, अप्रैल फूल डे मनाने का सिलसिला 1582 में फ्रांस से शुरू हुआ था, जिस दौरान पोप चार्ल्स ने रोमन कैलेंडर की शुरुआत की थी. हालांकि, 19वीं शताब्दी आते-आते अप्रैल फूल डे मनाने का चलन काफी प्रचलित हो चुका था. इसके बाद से अप्रैल फूल डे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा.

दुनियाभर में अप्रैल फूल डे मनाने के तरीके भिन्न
अप्रैल फूल डे 1 अप्रैल को दुनियाभर में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. पहले यह दिन फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों में मनाया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे अन्य देशों ने भी मनाना शुरू कर दिया. अप्रैल फूल डे न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी देशों में 12 बजे तक ही मनाया जाता है. वहीं अमेरिका, कनाडा, रूस और अन्य यूरोपीय देशों में अप्रैल फूल डे को दिन भर मनाया जाता है, जबकि भारत में भी अप्रैल फूल दिवस को लोग मस्ती-मजाक करते हैं.

पीठ पर मछली चिपकाकर करते हैं मजाक
इटली, फ्रांस और बेल्जियम जैसे देशों में लोगों को बिना बताए उनकी पीठ पर कागज की मछली चिपकाकर मजाक उड़ाया जाता है. वहीं, यूक्रेन में अप्रैल फूल मनाने के लिए खासतौर पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की जाती है. साथ ही स्पेन में अप्रैल फूल 28 दिसंबर को डे ऑफ होली इनोसेंट के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा डेनमार्क में 1 मई को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है तो पश्चिम एशियाई देश फारसी नववर्ष के 13वें दिन यानी 1 और 2 अप्रैल को एक-दूसरे पर तंज करते हुए अप्रैल फूल मनाते हैं.

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंरें.

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें