खरगोन. दूरी कम होने से इंदौर और मंडलेश्वर आने-जाने के लिए अधिकांश लोग खरगोन के महू-मंडलेश्वर स्टेट हाईवे (जाम रोड) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन, इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को नवंबर और दिसंबर महीने में सतर्क रहने की जरूरत है. आर्मी ने यहां अलर्ट घोषित किया है. 8 दिनों तक जाम रोड बंद रहेगी.
इस बीच किसी को भी इस रास्ते से आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. आर्मी अलर्ट के अनुसार, 8 दिनों तक यहां आर्मी के जवान गोलीबारी करेंगे. इस बीच अगर आप इस रास्ते से सफर करते हैं तो यह आपके लिए खतरे से खाली नहीं होगा. फायरिंग के दौरान चूक होने पर आप भी गोली का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में यह जान लें कि किन तारीखों में रोड बंद रहेगी और आपको इस रास्ते का इस्तेमाल नहीं करता है.
इस एरिया में होगी फायरिंग
दी इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, नवंबर के आखिरी सप्ताह में 3 दिन और दिसंबर में 5 दिन छोटा जाम फील्ड फायरिंग एरिया में गोलीबारी की जाएगी. इस दौरान जाम गेट से भुदानी गांव तक किसी भी व्यक्ति या पशुओं को साथ लिए चरवाहों को प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दी गई है.
इन तारीखों में होगी गोलीबारी
बता दें कि 28, 29 और 30 नवंबर को यहां गोलीबारी होगी. इसके बाद दिसंबर महीने में 18 से 22 दिसंबर यानी 5 दिनों तक लगातार गोलीबारी होगी. इस प्रकार कुल 8 दिनों तक यह रोड बंद रहेगी. आर्मी अलर्ट के बाद जिले के महेश्वर तहसीलदार ने भी पत्र जारी कर जिले के जाम रोड अंतर्गत आने वाली मंडलेश्वर नगर पालिका एवं समस्त ग्राम पंचायतों और पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्र में फायरिंग के संबंध में मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं.
पर्यटकों को लुभाता है जाम गेट
बता दें की खरगोन के अंतर्गत आने वाले महू-मंडलेश्वर स्टेट हाईवे पर ऐतिहासिक जाम दरवाजा (Jaam Gate) बना है. यहां से प्रकृति की सुंदरता को निहारने रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक इसी मार्ग में जरिए पहुंचते हैं. इसके अलावा जिले के मंडलेश्वर से इंदौर की दूरी कम होने से भी ज्यादातर लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं.