मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश । आखिर मिर्जापुर पुलिस को पाल समाज की 12 वर्षीय बेटी के रेप के आरोपी को मुकदमा पंजीकृत होने के लगभग 12 दिन बाद आप सभी के दबाव के कारण गिरफ्तार करना पड़ा तथा आईपीसी की धारा 376 और पाक्सो एक्ट की धारा में वृद्धि करनी पड़ी। दोस्तों इसीलिए मैं कहता हूं जागरूक बनिये और एकजुट रहिये । किसी मे इतनी हिम्मत नही की आपके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ कर सके। दोस्तों अभी लड़ाई खत्म नही हुई है अभी इस 12 वर्षीय बेटी को न्याय दिलाने के लिए होल्कर सेना माननीय उच्च न्यायालय में निशुल्क विधिक केश की पैरवी करेगी। सच परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नही। होल्कर सेना के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट विवेक पाल टाइगर जी के अपील पर पुलिस अधीक्षक, मिर्जापुर कार्यालय के घेराव में सम्मिलित श्रीमती रेखा पाल, जिलाध्यक्ष महिला सभा, एसपी, श्री मुन्ना लाल पाल, पूर्वांचल अध्यक्ष, होल्कर सेना, अनिल पाल (जिलाध्यक्ष, रासपा), राहुल पाल (जिलाध्यक्ष), अरविंद पाल (जिलाध्यक्ष,), सुनील पाल (जिलाध्यक्ष, होल्कर सेना), संतोष पाल (फौजी), श्री नरेंद्र नाथ पाल, श्रीमती सविता पाल, प्रेमचंद पाल, बजरंगी पाल, नत्थू पाल जी, सुब्बा लाल पाल (विधानसभा अध्यक्ष, होल्कर सेना), संदीप पाल, अशोक पाल, रवि पाल, अनुज पाल, संजय पाल, सुभाष पाल, आकाश पाल, पीड़ित परिवार तथा आदि उपस्थित साथियों होल्कर सेना, राष्ट्रीय समाज पार्टी तथा राष्ट्र उदय पार्टी के सभी उपस्थित कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारियों का होल्कर सेना परिवार की तरफ से हार्दिक आभार
You may also like
*सांप्रदायिकता का ज़हर देश के लिए घातक*
Share *देश बचाने गंगा जमुनी सांझी संस्कृति को बचाने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार की जरूरत : राम पुनियानी* *(पी सी रथ की रिपोर्ट)* रायपुर। “राजाओं की आपसी लड़ाई को आज हिंदू-मुस्लिम के रंग में रंगकर...
4 min read
*माकपा लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, समानता की पक्षधर ;जोगेंद्र शर्मा*
Share बाल सिंह नए राज्य सचिव निर्वाचित रायपुर। “मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और समानता की पक्षधर है। हमारी पार्टी ही है, जो पूरी ताकत से आरएसएस-भाजपा की सांप्रदायिकता और...
3 min read
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासी घमासान
Share छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। वहीं, किसान संगठन भी अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर मुखर हैं। यह...
3 min read