अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

पीएम मोदी के एक-एक आरोप का जवाब दिया अशोक गहलोत ने

Share

पुलकित सक्सेना

जयपुर : गुरुवार 5 अक्टूबर को जोधपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यहां तो कुर्सी का खेल चलता रहा। पिछले पांच साल में राजस्थान एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा। पीएम मोदी की ओर से लगाए गए सारे आरोप का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब दिया है। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। पता नहीं उन्हें कौन सलाह दे रहा है। सीएम गहलोत ने राजस्थान में दंगे, पेपर लीक, गैस सिलेंडर, लाल डायरी और नर्मदा के पानी को लेकर पीएम मोदी को करारा जवाब दिया। पीएम मोदी के उठाए गए इन 5 अहम मुद्दों पर आगे जानते हैं कि गहलोत ने कैसे पलटवार किया।

1. जोधपुर में दंगे नहीं हुए, एक भी व्यक्ति नहीं मराजोधपुर की सभा में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि जब जोधपुर में दंगे हो रहे थे और लोग यहां मर रहे थे तब मुख्यमंत्री कहां थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जोधपुर और करौली में सांप्रदायिक तनाव हुआ था। दंगे नहीं हुए थे। इसके बावजूद बीजेपी ने राजस्थान सरकार को बदनाम करने का ठेका ले रखा है। राजस्थान में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। गहलोत ने कहा कि एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं। पता नहीं उन्हें कौन सलाह दे रहे हैं। प्रधानमंत्री पद की एक गरिमा होती है। उन्हें ऐसे झूठे बयान नहीं देने चाहिए।

2. पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार को फटकार लगाई थी हाईकोर्ट नेपीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान पेपर लीक की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार बनेगी तो माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। इसका जवाब देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पेपर लीक किस राज्य में नहीं हुए। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने तो पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आजीवन कारावास का कानून बनाया है। ऐसा कानून देश के किसी भी राज्य में नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान जब पेपर लीक हुए थे तब हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी कि पेपर लीक हुए हैं और सरकार मानने को तैयार ही नहीं है। यह गलत है।

3. हमारे दबाव के बाद कम करने पड़ रहे हैं गैस सिलेंडर के दामपीएम मोदी द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए और कम करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राजस्थान सरकार सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है। गहलोत ने कहा कि हमारे फैसले के बाद केन्द्र सरकार दबाव में आई। पहले 200 रुपए कम किए और अब 100 रुपए और कम करने का फैसला करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार टुकड़ों में रुपए कम क्यों कर रही है। महंगाई बहुत ज्यादा बढ गई है। ऐसे में केन्द्र सरकार को पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा करनी चाहिए।

4. लाल डायरी का षड़यंत्र फ्यूज हो गयापीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान लाल डायरी का जिक्र करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। मोदी ने कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे लिखे हुए हैं। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लाल डायरी का षड़यंत्र फ्यूज हो गया।

5. नर्मदा का पानी देकर मोदी ने अहसान नहीं कियाजोधपुर की सभा में पीएम मोदी ने कहा था कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने नर्मदा का पानी राजस्थान को दिया था। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात ने राजस्थान के अधिकार का पानी दिया था। ये अंतरराज्यीय समझौते होते हैं। इसमें मोदी ने कोई एहसान नहीं किया। सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी और वसुंधरा राजे के झगड़े का खामियाजा राजस्थान भुगत रहा है। जब नर्मदा का पानी राजस्थान को मिला था तब सांचौर में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पानी मिलने की खुशी में कार्यक्रम किया था। उधर गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानी देने के उपलक्ष में कार्यक्रम किया। मोदी और राजे के बीच तब से झगड़ा हो रहा है। इसी झगड़े के कारण राजे द्वारा बनाई गई ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दे रहे हैं। इन दोनों के झगड़े का खामियाजा राजस्थान को भुगतना पड़ रहा है। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें