इंदौर
नगर निगम प्रदूषण को लेकर सुधार और वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल कर खाद्य व गैस बनाकर उसे बेचकर आमदनी करने की प्लानिंग पर काम कर रहा है। इसके लिए कई हिस्सों में अलग-अलग काम शुरू किया है। जनवरी में ट्रेचिंग ग्राउंड में वेस्ट मटेरियल से एशिया का सबसे बड़ा CNG प्लांट शुरू होना है। इसके लिए तैयारी पुरी हो गई। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है।
नगर निगम द्वारा गीले कचरे से CNG ( compressed natural gas) बनाई जाएगी। देवगुराडिया ट्रेचिंग ग्राउंड पर इसके लिए विशाल प्लांट लगभग तैयार है। 500 टन से अधिक गीले कचरे से रोजाना 18 हजार किलो CNG बनना है। जनवरी से इस प्लांट को शुरू किया जाना है। इसमें आसपास के पहुंच मार्गों को भी सुधारकर चौड़ा भी किया जा रहा है। प्लांट शुरू होने के बाद यहां से वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी। बड़े-बड़े टैंकर भी गैस को ले जाने में लगेंगे।
सिटी बसों को फायदा, निगम कंपनी में अनुबंध
नगर निगम द्वारा इसे वाहनों के लिए भी बेचा जाएगा। सिटी बसों के लिए 5 रुपए लीटर सस्ती CNG मिलने की बात की गई है। इसमें दोनों के बीच अनुबंध कम्पनी से निगम ने किया है। देवगुराडिया में यह प्लांट लगभग तैयार है। ट्रायल के बाद इसे पूरी क्षमता के साथ शुरू कर दिया जाएगा।
छोटे वाहनों के लिए बनाएंगे स्टेशन
नगर निगम ने टेंडर भी जारी कर रही है। इसमें छोटे वाहनों को CNG देने के लिए शहर में कुछ स्थान चिह्नित कर वहां स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां अन्य कंपनियों के माध्यम से जनता को भी कुछ रुपए कम में CNG उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल, प्लांट पर कंपनी बड़े स्तर पर एक प्रेजेटेंशन भी करेगी, जिसे लेकर तैयारी पूरी है।