अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बजरंग बोले- बैठक में ये कहा गया था; शाह से मीटिंग के बारे में बाहर बात नहीं करना, आंदोलन जारी रहेगा

Share

पूर्वी-मध्य अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तेज चक्रवात में बदल जाएगा। इस चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ नाम दिया गया है। इसकी वजह से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून लेट है। जानकारों का कहना है कि इस चक्रवात के कारण मॉनसून की शुरुआत कमजोर रहेगी। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के संदर्भ में लाए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए हो रही है। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर दोपहर 3 बजे से खेल शुरू होगा। 

गृहमंत्री अमित शाह से रेसलर्स की बैठक पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि अमित शाह से बैठक में हम लोगों को कहा गया कि मीटिंग के बारे में बाहर बात नहीं करनी है। सरकार की तरफ से ये बातें हमें बोली गई थी।

बजरंग ने एनडीटीवी से कहा- हमारी गृहमंत्री के साथ कोई सेटिंग नहीं हुई है। हमारा धरना जारी रहेगा। हमने उनसे पूछा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? इस पर गृहमंत्री ने कहा था कि जांच चल रही है।

उधर, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है। उन्हें एक बार फिर बातचीत के लिए बुलाया गया है।

अनुराग ठाकुर ने देर रात ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाने की बात कही।

अनुराग ठाकुर ने देर रात ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाने की बात कही।

साक्षी, विनेश, बजरंग के नौकरी जॉइन करने से खाप-किसान नाराज
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच रेसलर्स विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के रेलवे में नौकरी जॉइन करने से किसान और खाप नेता नाराज हो गए हैं। ये लोग कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने वाले थे।

अब इन्होंने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया है। इन किसान नेताओं ने कुरुक्षेत्र की महापंचायत में अल्टीमेटम दिया था कि 9 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे जंतर-मंतर पर पहलवानों का फिर से प्रदर्शन शुरू कराकर आएंगे। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने रेसलर्स को जंतर-मंतर से हटा दिया था।

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद सोमवार को रेलवे में नौकरी जॉइन कर ली थी। पढ़ें पूरी खबर

ड्यूटी जॉइन करने के बाद साक्षी मलिक ने रेलवे में स्पोर्ट्स से जुड़ी एक्टिविटीज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।

ड्यूटी जॉइन करने के बाद साक्षी मलिक ने रेलवे में स्पोर्ट्स से जुड़ी एक्टिविटीज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।

किसानों नेताओं ने हैरानी जताई, कहा- समझौते पर हम कुछ नहीं कर सकते

  • दैनिक भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, BKU के नरेश टिकैत ने रेसलर्स के नौकरी पर लौटने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘गृहमंत्री अमित शाह और पहलवानों के बीच क्या समझौता हुआ, मैं नहीं जानता, अगर उन्होंने खुद समझौते का फैसला ले लिया है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।’
  • BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘प्रस्तावित विरोध को रद्द कर दिया गया है। सरकार ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से बातचीत शुरू कर दी है। अब पहलवानों और सरकार के बीच बातचीत के नतीजे के आधार पर आगे के विरोध के बारे में फैसला लिया जाएगा।’
  • BKU नेता गौरव टिकैत ने कहा, ‘अब पहलवान जो कॉल लेंगे, जिस तरह की बात पहलवान कहेंगे, उसका समर्थन किया जाएगा। जब उत्तर प्रदेश में सोरम पंचायत हुई थी, तब ही सरकारों के मैसेज आने शुरू हो गए थे कि इस मामले में बातचीत करनी है। उस दौरान यूनियन ने कहा था कि पहलवानों से बात की जानी चाहिए। मगर इसके बाद पहलवान अमित शाह से कब मिल कर आए, इसका नहीं पता लगा।’
  • वहीं अब विनेश फोगाट के गांव बलाली में सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत बुला ली गई है। यह महापंचायत 7 जून को होगी। इसकी अगुआई सांगवान खाप-40 करेगी। इसमें विनेश फोगाट और संगीता फोगाट भी आएंगीं।

अमित शाह से मुलाकात के बाद बृजभूषण की जांच तेज

गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित बृजभूषण शरण सिंह का घर। वे कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं।

गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित बृजभूषण शरण सिंह का घर। वे कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग के बाद दिल्ली पुलिस की जांच तेज हो गई है। रविवार रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने उनके घर विश्नोहरपुर पहुंचकर 12 करीबियों के बयान दर्ज किए। जिनमें बृजभूषण ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी, माली और नौकर भी शामिल हैं। SIT इस मामले में अभी तक 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

बृजभूषण का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की। पुलिस 2 बार पहले ही 5-6 घंटे दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है। उनके यहां काम कर रहे ड्राइवर-नौकर के बयान दर्ज किए हैं।

AI की वजह से मई में गईं 3900 जॉब: रिपोर्ट

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि AI यानी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की वजह से बीते मई महीने में 3,900 लोगों की नौकरियां गईं। रिपोर्ट में कहा गया कि मई में 80,000 लोगों को नौकरी से निकाला गया। इनमें से 3,900 की छंटनी AI की वजह से हुई। अन्य नौकरियों के जाने की वजह आर्थिक स्थिति, लागत में कटौती जैसे कारण रहे। यह पहली बार है जब AI को छंटनी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

BBC ने माना, भारत में कम टैक्स चुकाया

ब्रिटिश मीडिया BBC ने मान लिया है कि उसने भारत में कम टैक्स चुकाया है। आयकर विभाग को भेजे ईमेल में BBC ने भारत में 40 करोड़ आय कम दिखाने की गलती मानी है। विभाग की तरफ से बीबीसी को रिवाइज्ड टैक्स भरने को कहा गया है। अब उससे जुर्माने के साथ बाकी टैक्स वसूला जाएगा। इसी साल फरवरी में आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली-मुंबई दफ्तर में सर्वे किया था। यह कंपनी लगातार टैक्स चोरी के आरोपों से इनकार करती रही थी, पर अब गलती मान ली है।

ईरान ने कहा, बनाई हाइपरसोनिक मिसाइल

ईरान ने पहली हाइपरसोनिक बलिस्टिक मिसाइल बनाने का मंगलवार को दावा किया। इस मिसाइल का नाम ‘फतह’ रखा गया है। ईरान के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को इसकी तस्वीरें जारी बताया कि यह मिसाइल 1,400 किलोमीटर दूर तक मार सकती है। इसकी स्पीड 15 हजार किमी/घंटा यानी आवाज से 5 गुनी ज्यादा है। ईरान का दावा है कि यह मिसाइल अमेरिका के सबसे आधुनिक एयह डिफेंस सिस्टम को भी भेद सकती है। ईरान ने साथ सऊदी अरब में राजनयिक दफ्तर खोलने का भी ऐलान किया है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें