अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बालाघाट नगर पालिका ने 50 रुपये में खरीदा एक समोसा!

Share

-तीन लोग मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार –चुंगी का पैसा कहां जाता है? -मजदूरों को तत्काल नहीं किया भुगतान तो करेंगे आंदोलन

बालाघाट।

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर नगर पालिका की कार्य प्रणाली पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने प्रतिमाह मजदूरों को भुगतान न किए जाने शहर की साफ सफाई के बुरे हाल होने, पेयजल सप्लाई, सहित विभिन्न कार्यो में भ्रष्टाचार और विधानसभा चुनाव हारने का बदला निकालने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जमकर जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने विभिन्न कार्यो में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराकर यथाशीघ्र नपा की कार्यकारिणी को भंग किए जाने की मांग की है। इसके अलावा विधायक अनुभा मुंजारे के नगर पालिका में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नपा अध्यक्ष और सत्तापक्ष पार्षदों के नदारद रहने को उन्होंने विधायक का अपमान बताते हुए इसकी शिकायत विधानसभा में किए जाने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कलेक्टर पूर्व विधायक गौरी शंकर बिसेन, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, सुरजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य पर शब्दों के जमकर बाण चलाए। उन्होंने मजदूरों को मजदूरी का शीघ्र भुगतान न होने पर मजदूरों के साथ मिलकर आंदोलन करने और इन सभी मुद्दों को विधायक के माध्यम से विधानसभा में उठाए जाने की चेतावनी दी है।

  • स्वागत समारोह में विधायक मुंजारे का अपमान
    पूर्व सांसद मुंजारे ने बताया कि बुधवार को विधायक अनुभा मुंजारे का नगर पालिका में स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम था । इस कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एकाएक गायब हो गई। अनुभा मुंजारे सदन में जनता द्वारा चुनी गई विधायक है। जब भी सरकार का कोई नुमाइंदा विधायक नगर पालिका में आता है तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी की ड्यूटी बनती है कि वह वही रहे। लेकिन स्वागत कार्यक्रम में ऐसा नहीं हुआ मुख्य नगरपालिका अधिकारी चली गई नगर पालिका अध्यक्ष भी उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई उनके पार्षद भी भाग गए। वह क्यों भागें। उन्हें विधायक का सम्मान स्वागत नहीं करना था तो नहीं करते लेकिन भागे क्यों उपस्थित क्यों नहीं रहे। उन्होंने कहा कि यह विधायक मुंजारे का अपमान है विधायक की अवमानना है इसको लेकर विधानसभा में मुंजारे द्वारा प्रश्न लगाकर संबंधितों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की जाएगी।

-रिश्तेदारों को बाहर से बुलाकर दिया जा रहा ठेका
मुंजारे ने नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर और उनके पति सुरजीत सिंह ठाकुर पर निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है। मुंजारे ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति ने बाहर से अपने रिश्तेदारों को बुलाकर विभिन्न निर्माण कार्यों का ठेका दिया है। उनके कई रिश्तेदार सिवनी और ग्वालियर से आए हैं। स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं दिया जा रहा है। बाहर से रिश्तेदारों को बुलाकर उन्हें कम देकर कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि शहर में लगाई गई स्ट्रीट लाइट के बुरे हाल है रोड पर प्रकाश नहीं आता रात के समय हमेशा अंधेरा पसरा रहता है घटिया बल्ब लगाकर बिल में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। इसके अलावा अन्य कार्य ऐसे हैं जिनमें लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

-मजदूरों को तत्काल नहीं किया भुगतान तो करेंगे आंदोलन
मुंजारे ने आगे बताया कि नगर पालिका में मजदूरों को लंबे समय से भुगतान नहीं मिल रहा है । पिछली बार एक मजदूर जहर लेकर आत्महत्या करने नगर पालिका में पहुंच गया था। मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय है वे ब्याज पर पैसा लेकर काम चला रहे हैं। उन्हें वक्त पर पेमेंट नहीं दिया जा रहा है। जिसे वह परेशान है। अब तीन तीन महीनों से मजदूरों को पेमेंट नहीं मिल रहा है ऐसी कार्यकारिणी को नपा में बैठने का कोई अधिकार नहीं बनता। यदि मजदूरों को तत्काल भुगतान नहीं किया गया तो वे नपा मजदूरों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

-चुंगी का पैसा कहां जाता है?
मुंजारे ने नपा प्रबंधन से सवाल करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रतिमाह चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि नपा में पहुंचाई जाती है। उस राशि से मजदूरों का पेमेंट किया जाता है। लेकिन वह पैसा कहां जा रहा है मजदूरों को क्यों नहीं दिया जा रहा है। हमें मालूम चला है की चुंगी का पैसा बिजली बिल में दे रहे हैं जब उनकी प्रदेश में सरकार है तो नगर पालिका का बिजली बिल माफ करना चाहिए। लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर भी मजदूरों का संज्ञान नहीं ले रहे हैं। रोजाना अखबारों में खबर चल रही है लेकिन उसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्हें जनता के काम पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वे गौरी शंकर बसेने के आगे पीछे घूमने का काम कर रहे हैं यह सब मामले विधानसभा में उठाए जाएंगे

  • एक समोसे का 50 रुपए के हिसाब से निकल रहे बिल
    मुंजारे ने आगे बताया कि केवल निर्माण कार्य ही नहीं बल्कि अन्य कार्यों में भी नगर पालिका द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जगह जगह कमीशन खोरी चल रही है। कई कार्य कमीशन ना देने के चलते बंद हो गए हैं तो कुछ कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सिर्फ उसी ठेकेदार का पेमेंट निकलता है जिसने कमीशन दिया है। जो कमीशन नहीं देता उस ठेकेदार का काम व पेमेंट रोक दिया जाता है। यहां तक की 26 जनवरी और 15 अगस्त पर एक समोसे का 50 रु के हिसाब से बिल निकाला गया है। नगर पालिका को तीन लोग मिलकर चला रहे हैं। जिसमें पूर्व विधायक गौरी शंकर बिसेन, मौसम हरिनखेड़े और सुरजीत सिंह ठाकुर शामिल है।
    नगर पालिका में इतने सारे मजदूर हैं फिर भी नगर की साफ सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है। क्योंकि नगर पालिका के मजदूर एसपी, कलेक्टर, भाजपा कार्यालय, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे और पूर्व विधायक गौरी शंकर बिसेन के घर और खेतों में जाकर काम कर रहे हैं इसलिए नगर में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हो रही है। इसकी जांच करनी चाहिए ।हमारी मांग है कि सभी मजदूरों को वापस बुलाया जाए उन्हें शहर की साफ सफाई का काम दिया जाए।
  • चुनाव में मिली हार से सबक ले बिसेन
    मुंजारे ने पूर्व विधायक गौरी शंकर बिसेन पर भी शब्दों के कई बार चलाएं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम की हार से पूर्व विधायक गौरी शंकर बिसेन को सबक लेना चाहिए।
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें