अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बैन कैपिटल का मणप्पुरम फाइनेंस में 18% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान

Share

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी (PE) कंपनी बैन कैपिटल ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस में 18% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह डील ₹4,385 करोड़ में होगी। बैन कैपिटल और मणप्पुरम फाइनेंस ने इस समझौते की घोषणा गुरुवार को की।

बैन कैपिटल ₹236 प्रति शेयर के हिसाब से मणप्पुरम फाइनेंस में निवेश करेगी, जो पिछले छह महीनों के औसत ट्रेडिंग प्राइस से 30% ज्यादा है। यह निवेश कंपनी के शेयर और वारंट के जरिए किया जाएगा। इसके बाद बैन कैपिटल को कंपनी में जॉइंट कंट्रोल मिलेगा। इस डील के कारण कंपनी के शेयरधारकों के लिए 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का ओपन ऑफर भी दिया जाएगा।

डील के बाद प्रमोटर फैमिली की हिस्सेदारी 28.9%

इस निवेश के बाद मणप्पुरम फाइनेंस के प्रमोटर वी. पी. नंदकुमार और उनका परिवार कंपनी में 28.9% हिस्सेदारी रखेगा। अगर ओपन ऑफर में और हिस्सेदारी खरीदी जाती है, तो बैन कैपिटल की हिस्सेदारी 18% से बढ़कर 41.7% तक हो सकती है।

बैन कैपिटल का कहना है कि यह साझेदारी भारत में वित्तीय सेवाओं को मजबूत करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए की गई है। बैन कैपिटल के पार्टनर पवनिंदर सिंह ने कहा, “हम भारत के फाइनेंशियल सेक्टर के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस डील से देशभर में उद्यमिता और संपत्ति निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।”

मणप्पुरम फाइनेंस के एमडी का बयान

मणप्पुरम फाइनेंस के एमडी और सीईओ वी. पी. नंदकुमार ने कहा, “हम अपनी ग्रोथ के अगले चरण में बैन कैपिटल को अपने पार्टनर के रूप में पाकर उत्साहित हैं। बैन कैपिटल की टीम का नेतृत्व शानदार है और उनकी ग्रोथ पर फोकस हमारे लिए नए मौके लेकर आएगा।”

नवंबर 2024 में मणप्पुरम फाइनेंस और बैन कैपिटल के बीच बातचीत शुरू हुई थी। मणप्पुरम फाइनेंस की स्थापना 1949 में हुई थी और आज कंपनी के पास 5,357 ब्रांचों और करीब 50,795 कर्मचारियों का नेटवर्क है, जो 6.59 मिलियन ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है।

सलाहकार टीम

बैन कैपिटल को इस डील में कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप इंडिया, सिरिल अमरचंद मंगलदास, अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी, किर्कलैंड एंड एलिस, और युनाप्राइम इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने सलाह दी। वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस को स्पार्क कैपिटल और खैतान एंड कंपनी ने सलाह दी।

बैन कैपिटल पहले भी भारत और दुनिया में कई वित्तीय कंपनियों में निवेश कर चुका है, जैसे एक्सिस बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, और 360One वेल्थ। बैन कैपिटल के पार्टनर ऋषि मंडावत ने कहा, “मणप्पुरम फाइनेंस के पास अपने मुख्य क्षेत्रों में ग्रोथ बढ़ाने का बड़ा मौका है। हम कंपनी के साथ मिलकर इसके प्रोफेशनलाइजेशन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।”

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें