~ मनीषा कुमारी
ब्यूटी के लिए महिलाएं क्या- क्या नहीं करती. गोल्ड फेसियल, डायमंड फेसियल, बोटाक्स ट्रीटमेंट, प्लास्टिक सर्जरी के साथ अब स्पर्मफेसियल का ट्रेंड भी उभरा है. आज का सबसे महंगा फेसियल यही है. इसलिए कि यह शीघ्र, दूरगामी, चमत्कारी रिजल्ट देता है और शुद्ध वीर्य आजकल बहुत दुर्लभ है. वैसे आप चाहें एक बार इस फेसियल का मैज़िक हमसे निःशुल्क देख सकती हैं. अलगी बार से आपको भुगतान करना होगा.
अब फिटकरी और नारियल तेल की बात : चेहरे की स्किन को मॉइश्चराइज़ रखने के लिए क्रीम, सीरम या मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन मुलायम और निखरी हुई नज़र आती है। मॉइश्चराइज़र के अलावा स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की भी मदद ली जा सकती है। सदियों से लोग स्किन की देखभाल के लिए नारियल तेल और फिटकरी पर भरोसा करते आए है।
त्वचा की रंगत से लेकर उसके टैक्सचर को इन हेल्दी कॉम्बीनेशन की मदद से मेंटेन किया जा सकता है। जानते हैं नारियल के तेल में फिटकरी का चूरा मिलाकर लगाने से त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं.
नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। इसमें पाई जाने वाली फैटी एसिड की मात्रा स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट मिलता है और इसमें मौजूद एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ स्किन को झुर्रियों से बचाने में मदद करती है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक और मोनोलॉरिन एसिड त्वचा पर पनपने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। फिटकरी को नारियल तेल में मिलाकर लगाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा घटने लगता है।
*1. एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ :*
फिटकरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके त्वचा के लचीलेपन को बनाए रखने में मदद करती है। वहीं नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड को फिटकरी में मिलाकर लगाने से त्वचा की यूथफुलनेस बढ़ जाती है और स्किन ग्लोई हो जाती है।
*2. मुहासों की समस्या :*
नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक एसिड में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। इससे त्वचा की सतह पर इकट्ठा होने वाली धूल मिट्टी की समस्या को दूर करके त्वचा पर बार बार बनने वाली मुहासों को कम किया जा सकता है।
*3. त्वचा की रंगत :*
चेहरे पर लगाए जाने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्टस को नारियल के तेल और फिटकरी से रिप्लेस करके चेहरे के निखार को बढ़ाया जा सकता है। फिटकरी में मौजूद स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ की मदद से त्वचा के रंग में बदलाव नज़र आता है। तेल में फिटकरी को मिलाकर लगाने से त्वचा पर दिखने वाली पिगमेंटेशन की समस्या को रिवर्स करने में मदद मिलती है।
*4. मॉइश्चराइज़र :*
गर्मी में स्किन के टैक्सचर में परिवर्तन आने लगता है, कभी स्किन ऑयली तो कभी रूखी लगने लगती है। ऐसे में नारियल के तेल में फिटकरी की कुछ मात्रा मिलाकर लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। स्किन के मॉइश्चराइज़ रहने से त्वचा की कसावट बढ़ने लगती है और ऑक्सीडेटिव तनाव भी कम होने लगता है।
*कैसे करें अप्लाई?*
दो चम्मच नारियल के तेल में आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर को मिलाएं। अब इसे गैस पर गर्म कर लें।
तेल के ठंडा होने के बाद उसे चेहरे पर लगाकर 3 से 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और स्किन सेल्स बूस्ट होने लगते हैं।
इसके बाद चेहरे को गीले कपड़े से साफ करके माइल्ड फेसवॉश या साधारण पानी से चेहरे को धो लें।
इससे स्किन की फ्रेशनेस बनी रहती है और स्किन संबधी समस्याएं हल होने लगती हैं।
सप्ताह में 2 बार इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे पर सीबम सिक्रशन को नियंत्रित किया जा सकता है।
नारियल के तेल और फिटकरी के घोल को बनाकर कांच की बर्नी में डालकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। लगाने से पहले उसे बर्तने में डालकर गर्म अवश्य कर लें।
नारियल के तेल और फिटकरी के मिश्रण को कब करें अप्लाई
नहाने से पहले चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए नारियल के तेल और फिटकरी के पाउडर को मिक्स करके लगाएं। उसके बाद हल्के हाथों से मसाज करके चेहरे को वॉश कर लें।
रात को सोने से पहले नारियल के तेल में फिटकरी के पाउडर को मिलाकर थिन लेयर तैयार कर लें और उसे चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा की कोशिकाओं को मज़बूती मिलती है।
तेज़ धूप में निकलने से पहले इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से बचें। चेहरे को करने के बाद ही धूप के संपर्क में आएं।
सप्ताह में 2 से 3 बार इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है।