अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

‘ब्रह्मास्‍त्र’ से पहले सिर्फ 8 फिल्‍में कर पाई हैं तीन दिन में 100 करोड़ पार

Share

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने तीन दिनों में वो कमाल कर दिखाया है, जिसके लिए बॉलीवुड बीते चार साल से तरस रहा था। इस फिल्‍म ने तीन दिनों में ही हिंदी में 111.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कोरोना महामारी के बाद से ही बॉलीवुड की फिल्में बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं। ऐसे में अयान मुखर्जी के डायरेक्‍शन में बनी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ उम्‍मीद की किरण की तरह आई है। पैन इंडिया पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस मायथोलॉजिकल साइंटिफिक-फिक्‍शन फिल्‍म ने तीन दिनों के पहले वीकेंड में 122.58 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। दिलचस्‍प है कि महामारी के बाद सिनेमाघरों में साउथ की ‘पुष्‍पा’, ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ ने सबसे बंपर कमाई की, लेकिन इनमें से भी सिर्फ ‘केजीएफ 2’ ही एकमात्र ऐसी फिल्‍म है, जिसने तीन दिनों में हिंदी वर्जन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इतना नहीं, बॉलीवुड और साउथ की फिल्‍मों के गण‍ित को मिला भी दें तो ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के अलावा सिर्फ 8 फिल्‍में हैं, जो अब तक यह कमाल कर पाई हैं।

यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि हम पहले वीकेंड की नहीं, बल्‍क‍ि पहले तीन दिनों के हिंदी वर्जन में कलेक्‍शन का जिक्र कर रहे हैं। क्‍योंकि आम तौर पर फेस्‍ट‍िव माहौल देखकर फिल्‍में एक्‍सटेंडेड वीकेंड यानी चार या पांच दिनों का पहला वीकेंड लेकर भी रिलीज होती हैं।
पहले तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्‍मों के मामले में सलमान खान सरताज हैं। उनकी सबसे अध‍िक 4 फिल्‍में इस लिस्‍ट में हैं। जबकि उनके बाद रणबीर कपूर का नाम है, जिनकी दो फिल्‍में इस लिस्‍ट में हैं। आमिर खान की भी एक फिल्‍म लिस्‍ट में है, जबकि शाहरुख खान यहां चूक गए हैं। वह इसमें शामिल नहीं हैं।

सबसे ऊपर है ‘रॉकी भाई’ का जलवा, दूसरे पर ‘अमरेंद्र बाहुबली’
बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही पहले तीन दिनों में हिंदी के दर्शकों के बीच सबसे ज्‍यादा कमाई का रेकॉर्ड यश स्‍टारर ‘केजीएफ 2’ के नाम है। 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 140.45 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। फिल्‍म देशभर में 4500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर प्रभास की फिल्‍म ‘बाहुबली 2- द कन्‍क्‍लूजन’ का नाम है। 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने रिलीज के बाद पहले तीन दिनों में हिंदी वर्जन से 127.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर की ही ‘संजू’ है। संजय दत्त की यह बायोपिक कोरोना काल से पहले 29 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी। तब इस फिल्‍म ने पहले तीन दिनों में 119.33 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।

लिस्‍ट में सबसे अध‍िक 4 फिल्‍में सलमान खान की
पहले तीन दिनों में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍मों की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ है। 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले तीन दिनों में 114.91 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। अब इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर भी रणबीर कपूर हैं। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की शुरुआती कामयाबी ने उन्‍हें यकीनन ‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने का गम भुलाने का मौका दिया है। ब्रह्मास्‍त्र ने तीन दिनों में हिंदी वर्जन में 111. 50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

पहले तीन दिनों में हिंदी में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्‍मों की लिस्‍ट

केजीएफ चैप्‍टर 2140.45 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 – द कन्‍क्‍लूजन127.28 करोड़ रुपये
संजू119.33 करोड़ रुपये
टाइगर जिंदा है114.91 करोड़ रुपये
ब्रह्मास्‍त्र111.50 करोड़ रुपये
सुल्‍तान105.55 करोड़ रुपये
दंगल104.53 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान101.42 करोड़ रुपये
रेस 3100.64 करोड़ रुपये

फर्स्‍ट वीकेंड में हिंदी वर्जन में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्‍में

केजीएफ चैप्‍टर 2193.99 करोड़ रुपये(4 दिन)
सुल्‍तान180.36 करोड़ रुपये(5 दिन)
वॉर166.25 करोड़ रुपये(5 दिन)
भारत155.10 करोड़ रुपये(5 दिन)
प्रेम रतन धन पायो129.77 करोड़ रुपये(4 दिन)
बाहुबली 2127.28 करोड़ रुपये(3 दिन)
ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान123.00 करोड़ रुपये(4 दिन)
संजू119.33 करोड़ रुपये(3 दिन)
टाइगर जिंदा है114.91 करोड़ रुपये(3 दिन)
ब्रह्मास्‍त्र111.50 करोड़ रुपये(3 दिन)
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें