अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर के सिख समाज को देश का नंबर वन बनायेंगे : भाटिया

Share

गुरु सिंघ सभा के निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनन्दन

इंदौर। गुरु सिंघ सभा के नव निर्वाचित प्रधान हरपाल सिंघ मोनू भाटिया ने कहा कि वे इंदौर के सिख समाज को देशभर में नंबर वन बनाने के लिए प्रण-प्राण से जुट गए हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं के अधिकार और अल्पसंख्यक योजनाओं पर उनका कार्यकाल केंद्रित रहेगा।

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा आयोजित संवाद एवं स्वागत समारोह में श्री भाटिया ने बताया कि वे नांदेड़, मुंबई, अमृतसर, पटना आदि गुरुद्वारों में प्रमुख पदों पर रहते हुए सेवा कार्य से जुड़े हैं। इंदौर में भी चुनाव के पहले से ही वे स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। अब नव निर्वाचित खालसा फतेह पैनल के सभी 19 साथी मिलकर अलग-अलग क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे। महासचिव प्रितपाल सिंघ बंटी भाटिया ने बताया कि संगत ने ऐतिहासिक मतों से जिताकर हमे सेवा बख्शी है जिसपर हम खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में शैक्षणिक संस्थाओं और गुरु घरों की समस्याओं को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया जायेगा जिस पर तेजी से सुधार कार्य करेंगे। गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 15 नवंबर को शहर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

इस अवसर पर गुरु सिंघ सभा के प्रधान हरपाल सिंघ मोनू भाटिया, महासचिव प्रितपाल सिंघ बंटी भाटिया, अमरजीत सिंघ भाटिया, अमन सिंघ गिल, अवतार सिंघ सैनी, चरणजीत सिंघ सैनी, दारा सिंघ सलूजा, जगजीत सिंघ गांधी, जसबीर सिंघ होरा, जसबीर सिंघ अरोरा, जितेन्द्र सिंघ भाटिया, कुलवंत सिंघ छाबड़ा, मनप्रीत सिंघ होरा, रघुवीर सिंघ खनूजा, रविंदर सिंघ होरा, रविंदर सिंघ कलसी, रविंदर सिंघ मखीजा, सतवीर सिंघ छाबड़ा एवं सतपाल सिंघ खालसा का श्री राम पर केंदित स्मृति चिन्ह एवं गमछे से स्वागत किया गया। 

समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत प्रवीण खारीवाल, कमल कस्तूरी, गणेश चौधरी, रवि चावला, यशवर्धन सिंह, अभिषेक बडजात्या, रचना जौहरी, सोनाली यादव, अभिषेक सिसोदिया, संजय मेहता, गोविन्द लाहोटी ‘कुमार’, सुदेश गुप्ता, रतनजीत सिंह शैरी, सत्यदीप सिंह भाटिया एवं प्रवीण धनोतिया ने किया।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें