अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर सहित तीन शहरों की हाईकोर्ट की बिल्डिंगों का जबलपुर में ही ताबड़तोड़ भूमिपूजन

Share

  • इंदौर, । इंदौर सहित मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर एवं ग्वालियर खंडपीठ में तीन नई भव्य इमारतों की मंजूरी हो गई है। इसके लिए बिना कोई घोषणा किए जबलपुर में एक साथ तीन नई इमारतों का पिछले रविवार को ताबड़तोड़ भूमिपूजन भी कर दिया गया। इन तीनों इमारत पर तकरीबन 1200 करोड़ रुपए लागत का प्रावधान किया गया है। एक से डेढ़ महीने में इसकी टेंडर प्रक्रिया होगी। इंदौर की नई इमारत तीन साल में तैयार किए जाने का लक्ष्य है।
  • इंदौर में रीगल तिराहे के आगे यशवंत निवास रोड शुरू होने पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट खंडपीठ इंदौर की भव्य इमारत आज भी आलीशान नजर आती है। दशकों पुरानी इस इमारत के सामने जहां गार्डन निर्मित है, वहां 70,000 स्क्वेयर फीट जगह पर आठ मंजिला हाईकोर्ट का नया भवन बनने जा रहा है। बीते रविवार को इसके लिए जबलपुर में भूमिपूजन भी किया कर दिया गया। इंदौर में बन रही भव्य इमारत पर तकरीबन 300 करोड़ रुपए लागत का प्रावधान रखा गया है। साथ ही ग्वालियर में हाईकोर्ट भवन और जबलपुर में न्यायिक प्रशासनिक अकादमी की भव्य इमारत के लिए भी भूमिपूजन एक साथ किया गया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें