उज्जैन- नृसिंह घाट स्थित हरियाणा सेवा आश्रम में भक्त निवास का भूमिपूजन अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर श्री ज्योति गिरी जी महाराज, महंत कृष्ण गिरी जी आश्रम संस्थापक,श्री बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद, श्री महावीर नाथ जी, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव,नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, श्री विनोद लाला के आतिथ्य में संपन्न हुआ
भूमि पूजन के अवसर पर सभी संतों द्वारा विधि विधान से पूजन किया उपस्थित संतों का स्वागत अतिथियों द्वारा किया गया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया भक्त निवास में 14 रूम 1 हॉल का निर्माण हरियाणा सेवा आश्रम द्वारा किया जाएगा सिंहस्थ 2028 में भक्तों के लिए सौगात होगी इस अवसर पर पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव महामंत्री सोनम जोशी, मंडल अध्यक्ष मुक्तक गोस्वामी, तीर्थ पुरोहित समिति अध्यक्ष अजय जोशी कुंड वाला ,रितेश त्रिवेदी शुभम डब्बावाला,अमृतेश त्रिवेदी आदि मौजूद थे ।
Add comment