इंदौर। शहरभर में ट्रैफिक के लिए कब्जे हटाने के लिए निगम की मुहिम लगातार जारी है और इसी के चलते कल फूटी कोठी क्षेत्र में मेयर और एमआईसी मेंबरों ने अफसरों के साथ दौरा किया। वहां कई हिस्सों में सडक़ों तक कब्जे नजर आए। इस पर व्यापारियों को चेतावनी दी गई और कल से ही निगम की टीम ने मुनादी शुरू कर दी है। तीन दिन बाद वहां बड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर के कई प्रमुख मार्गों से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में नगर निगम की रिमूवल टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और बड़े पैमाने पर सडक़ों, फुटपाथों पर रखा गया दुकानों का सामान भी जब्त किया जा रहा है।
आसपास के अन्य कई क्षेत्रों में पैदल दौरा करने पहुंचे तो वहां सडक़ों के किनारे तक कब्जे और ठेले, खोमचे लगे हुए थे।, इस पर उन्होंने निगम अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे तीन दिन तक क्षेत्र में कब्जे हटाने के लिए व्यापारियो को मुनादी कर समझाइश दें और इसके बाद कार्रवाई शुरू कर सख्ती से अतिक्रमण और कब्जे हटाए जाएं।