मुरैना के विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों को गरीबी रेखा और आवास का लाभ मिल रहा है। वहीं, जो पात्र व्यक्ति है उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने और भी कई आरोप प्रदेश की बीजेपी सरकार पर लगाए है। इस दौरान गुर्जर के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक गणेश राम गौतम आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी से मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर का एक बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें वह गरीबी रेखा और आवास योजनाओं को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है।
युवा बेरोजगार और महंगाई से गरीब परेशान
विधायक गुर्जर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं। खाद-बीज और बिजली के लिए किसान परेशान हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा हैं। महंगाई की मार से गरीब वर्ग परेशान है।महिलाओं पर लगातार प्रदेश में अत्याचार बढ़ता जा रहा हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व कांग्रेस 16 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव करेगी। इस घेराव में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता और जनता-किसान जुटेंगे। 16 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक ने शिवपुरी में स्थानीय नेताओं से चर्चा की और रणनीति बनाई।
Add comment