मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुरु हो रहे महासंपर्क अभियान के दौरान भाजपा महज सरकार की उपलब्धियां ही नहीं गिनाएगी, बल्कि सरकार के कामकाज के अलावा विभिन्न मुद्दों पर समाज के विभिन्न वर्गों का फीडबैक भी लेगी।
पार्टी नेतृत्व ने अलग-अलग स्तर पर चलने वाले महासंपर्क अभियान के दौरान सरकार के कामकाज के बारे में लोगों की राय और सलाह भी हासिल करने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि सरकार के नौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पार्टी 30 मई से 30 जून तक देश भर में महासंपर्क अभियान चला रही है। इस महासंपर्क अभियान के दौरान पार्टी की योजना व्यापक स्तर पर केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों, बुद्धिजीवियों, विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से संपर्क करने की है। पहले तय किया गया था कि इस दौरान पार्टी के नेता सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। हालांकि बाद में तय किया गया कि इस दौरान लगे हाथ सरकार के कामकाज के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर फीडबैक और सलाह भी हासिल किया जाए।
समर्थन जुटाने के लिए जनसभाएं करेगी भाजपा : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर जनता का समर्थन हासिल करने के लिए भाजपा कई जनसभाएं करेगी। उन्होंने कहा कि आज हर देशवासी को महसूस होता है कि मोदी है तो मुमकिन है। अगर हम 9 साल में इतनी दूर तक पहुंच सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि अगले पांच साल में देश कितना आगे जा सकता है। अगले दो साल में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।
जानेंगे बदलाव का असर
अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ नेता के अनुसार महासंपर्क अभियान के दौरान लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ मिलने के बाद जीवन स्तर में आए बदलाव की जानकारी हासिल की जाएगी। सरकार के कामकाज पर राय ली जाएगी। साथ ही बुद्धिजीवियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों से सरकार के कामकाज के संदर्भ में सलाह ली जाएगी। इस दौरान अहम मुद्दों पर भी संबंधित वर्ग की राय हासिल की जाएगी।
फीडबैक से रणनीति बनाने में मिलेगी मदद
वरिष्ठ नेता के मुताबिक फीडबैक और विभिन्न मुद्दों पर हासिल राय से पार्टी को भविष्य में रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। इसके जरिये पार्टी सरकार के कामकाज के साथ विभिन्न मुद्दों पर एक बड़े वर्ग का मूड भी भांप सकेगी। पार्टी ने इस अभियान के तहत हर लोकसभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधने, 20 से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान चलाने, व्यापारी, बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित करने, विकास तीर्थ कार्यक्रम करने के अलावा सभी बूथों पर अनिवार्य रूप से सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को प्रचारित करने वाले कार्यक्रमों का फैसला किया है।