अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

विधायक चिंतामणि मालवीय को बीजेपी का शो कॉज नोटिस

Share

 मध्य प्रदेश बीजेपीने विधायक चिंतामणि मालवीय के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर शो कॉज नोटिस ) जारी किया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की ओर से जारी नोटिस में उनसे 7 दिनों के अंदर सफाई पेश करने को कहा गया है. पार्टी ने डॉ. चिंतामणि मालवीय से पूछा है कि आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए?

मध्य प्रदेश की राजनीति में यह मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं के बीच हलचल मच गई है. फिलहाल, एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है. आपकी गतिविधि की वजह से प्रदेश सरकार और पार्टी की छवि खराब हो रही है. आपका यह काम अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेश के मुताबिक आप 7 दिनों के अंदर इस मसले पर अपना पक्ष रखें कि पार्टी आपके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही क्यों ना करें? दरअसल, बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय के इस रुख की वहज से पार्टी मध्य प्रदेश में बैकफुट पर आग गई है. साथ ही इस घटना ने पार्टी में अंदरूनी कलह होने के भी संकेत दे दिए हैं. यह मामला बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच चुका है. यही वजह है कि एमपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने चिंतामणि को नोटिस जारी का जवाब मांगा है.

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें