अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

 बोधकथा : मौनधर्म

Share

डॉ. गीता शुक्ला

_वह मछलीमार अपना काँटा डाले तालाब के किनारे बैठा था। काफी समय बाद भी कोई मछली उसके काँटे में नहीं फँसी, न ही कोई हलचल हुई तो उसने सोचा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मैने काँटा गलत जगह डाला हो और यहाँ कोई मछली ही न हो।_
   उसने तालाब में झाँका तो देखा कि उसके काँटे के आसपास तो बहुत-सी मछलियाँ थीं।

उसे बहुत आश्चर्य हुआ कि इतनी मछलियाँ होने के बाद भी कोई मछली फँसी क्यों नहीं जबकि काँटे में दाना भी लगा हैI
वो सोचने लगा , “ इसका क्या कारण हो सकता है ?
वह ऐसा सोच ही रहा था कि एक राहगीर ने उससे कहा , “लगता है भैया ! यहाँ पर मछली मारने बहुत दिनों बाद आये हो।”

अब इस तालाब की मछलियाँ काँटे में नहीं फँसती। इस पर उसने हैरत से पूछा,” क्यों, ऐसा क्या हुआ है यहाँ?”
राहगीर बोला :
“पिछले दिनों तालाब के किनारे एक सर्वत्यागी तपस्वी आकर ठहरे थे। उन्होंने यहां मौन की महत्ता पर प्रवचन दिया था।
उनकी वाणी में इतना तेज़ था कि जब वे प्रवचन देते तो सारी मछलियाँ भी बड़े ध्यान से सुनतीं।
यह उनके प्रवचनों का ही असर है कि उसके बाद जब भी कोई इन्हें फँसाने के लिए काँटा डालकर बैठता है तो ये मौन धारण कर लेती हैं।
जब मछली मुँह खोलेगी ही नहीं तो काँटे में फँसेगी कैसे? इसलिए बेहतर यही है कि आप कहीं और जाकर काँटा डालो।”

उसकी बात मछलीमार की समझ में आ गई और वह वहां से चला गया।

संत ने कितनी सही बात कही कि जब मुँह खोलोगे ही नहीं तो फँसोगे कैसे ?
यह बात मछलियों की तरह उन व्यक्तियों को भी समझ लेनी चाहिए, जो अपनी बकबक करने की आदत के चलते स्थान और समय का ध्यान रखे बिना अपना मुँह खोलकर औरों को भी मुसीबत में डालते हैं और खुद भी मुसीबत में फँस जाते हैं।
गलाकाट प्रतियोगिता के इस युग में मौन का महत्व उस समय और बढ़ जाता है जब न जाने कौन अपना काँटा डालकर आपको फँसाने के चक्कर में हो।
जैसे ही आपने मुँह खोला, आप फँसे। ऐसी स्थितियों से बचने के लिये हम मौन का अभ्यास करें।
(चेतना विकास मिशन)

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें