अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई यूक्रेन रूस मामले पर चिंता, भड़के सितारों ने रूस और पुतिन को दी नसीहत

Share

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग लगातार खतरनाक मोड़ लेती जा रही है। यूक्रेन (Ukraine) के लोग जिस दर्द से गुजर रहे हैं उसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। यूक्रेन में लोग जान बचाने के लिए रेलवे स्टेशन और सबवे में शरण लेने को मजबूर हैं। हर तरफ बदहवासी का मंजर है। अस्पताल में मरीज और नवजात बच्चों की दिल दहला देने वाले तस्वीरें सामने आ रही है। इन हालातों को देख एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। अब तक कई बॉलिवुड और टीवी सेलेब्स भी रूस-यूक्रेन के संकट (Russia Ukraine conflict) पर चिंता जता चुके हैं।। प्रियंका चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, जावेद अख्तर, गौहर खान, अरशद वारसी, सोनू सूद, स्वरा भास्कर, तिलोतमा शोम, शिल्पा राव, आदिल हुसैन और श्रुति सेठी से लेकर तमाम हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए यूक्रेन-रूस वॉर को लेकर किसने क्या कहा?

कोरोना काल में देशभर में जरूरतमंदों की मदद करके अभिनेता सोनू सूद ने खूब तारीफ हासिल की थी। उन्हें लोग ‘मसीहा’ तक कहने लगे। यूक्रेन और रूस के मामले पर सोनू सूद ने चिंता जताते हुए भारत सरकार से आग्रह किया। उन्होंने यूक्रेन में फंसे 18000 भारतीयों को सुरक्षित वतन लाने के लिए गुहार लगाते हुए कहा,

यूक्रेन में 18000 भारतीय छात्र और उनके परिवार फंसे हुए हैं। मुझे यकीन है कि भारत सरकार इन्हें वापस लाने की लगातार संभव कोशिश कर रही है। मैं भारतीय एंबेसी से वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने का वैकल्पिक मार्ग खोजने की अपील करता हूं। यूक्रेन में फंसे लोगों की सलमाती की दुआ करता हूं।सोनू सूद
रूस-यूक्रेन का युद्ध किस कदर आमजन पर भारी पड़ रहा है इसे बयां करते हुए ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने यूक्रेनवासियों के दर्द को बयां किया और मदद की अपील की।

‘यूक्रेन में बहुत डरावनी स्थिति है। यहां मासूम और निर्दोष लोग जान बचाने के डर के साए में जी रहे हैं। समझ नहीं आता कि इस मॉडर्न दुनिया में इतनी भयावह और डरावनी स्थिति कैसे पैदा हो सकती है? इस जंग में बेगुनाह जिंदगियां भी हैं, जो बिल्कुल मेरी और आपकी तरह निर्दोष हैं। इस मुश्किल समय में यूक्रेन के लोगों की सहायता करने के लिए आगे आए।’प्रियंका चोपड़ा
बॉलिवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने रूस और यूक्रेन संकट पर ताकतवार देशों की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा,

यदि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में निष्पक्षता और न्याय की बात है। पश्चिमी देशों में कमजोरों की रक्षा करने की इच्छा है, तो वे यमन पर सऊदी अरब की बमबारी और अत्याचार पर चुप क्यों हैं?जावेद अख्तर
अभिनेता आदिल हुसैन ने युद्ध पर चिंता जताते हुए कहा कि, ”किसी भी हाल में वॉर स्वीकार नहीं। हर जगह बंद कीजिए ये युद्ध।”


अभिनेत्री स्वरा भास्कर लगातार इस मामले पर रिएक्ट कर रही हैं। उन्होंने यूक्रेन में मारे जाने वाले मासूमों पर चिंता जताई और रूस में जिन कलाकारों ने विभत्स हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई उनकी प्रशंसा करते हुए कहा,

रूस के कलाकार, खिलाड़ी और आर्टिस्ट का सम्मान करती हूं जो अपनी ही सरकार के खिलाफ सही के लिए आवाज उठा रहे हैं। भारत में तो हम कानून तोड़ने वालों की निंदा करने से भी डरते हैं कि ‘विवाद’ होगा।स्वरा
‘सर’ और ‘किस्सा’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर तिलोत्तमा शोम ने कहा,

मैं अपनी मां के लिए लगातार चिंतित हूं, जो कोरोनाकाल में कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन जब मैं युद्ध के बीच में परिवारों और कैंसर मरीजों के बारे में सोचती हूं, तो मेरा दिमाग और दिल समझना बंद कर देता है। युद्ध से खतरनाक कुछ भी नहीं है। माएं युद्ध के लिए जीवन नहीं देतीहैं।तिलोत्तमा शोम
सलमान खान की दोस्त और रोमानियन मॉडल-सिंगर यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने इस बर्बरता को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को सपोर्ट किया। यूलिया ने कहा,

‘पुतिन जैसा हिंसक और तानाशाह रूस का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है। इसके लिए रूस के लोगों को ब्लेम करना सही नहीं।’यूलिया वंतूर
हमेशा मौजूदा मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली ऋचा चड्ढा ने यूक्रेन संकट पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा,

किसी राज्य को हड़पना, सेना की तैनाती देश को अंधेरे और नए डेटा प्राइवेसी नियमों में वापस धकेलता है, अब जो कुछ होगा वह ‘लोकतंत्र को आगे बढ़ाएगा’ और ‘राष्ट्र हित’ में होगा। (यदि लोग आजादी के लिए नहीं लड़ते हैं तो हम फिर से महान बन जाएंगे.. बधाई)ऋचा चड्ढा
सिंगर शिल्पा राव ने महमूद दरवेश की कविता को शेयर किया,

युद्ध खत्‍म हो जाएगा। नेता आपस में हाथ मिलाकर आगे बढ़ जाएंगे। वह बूढ़ी औरत अपने शहीद बेटे का इंतजार करती रहेगी। वह लड़की अपने पति के इंतजार में बैठी रहेगी और उन बच्‍चों की आंखें अपने नायक पिता की राह तकते रहेंगे। मुझे नहीं पता कि हमारी मातृभूमि को किसने बेचा, लेकिन मैं ने उन्‍हें देखा है, जिन्‍होंने इसकी कीमत चुकाई है।महमूद दरवेश
ऐक्ट्रेस गौहर खान ने यूक्रेन पर अटैक करने को लेकर घेरा, उन्होंने लगातार कई पोस्ट शेयर किए और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा।

व्यावहारिक बुद्धि ! कट्टरता, युद्ध, अन्याय, नफरत के खिलाफ खड़े हो जाओ! यह सब बंद करो।गौहर खान

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें