अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ब्रेकिंग न्यूज़:PAK में चीनी नागरिक ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार,ममता बनर्जी ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा

Share

सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। हालांकि केंद्र सरकार ने इसका विरोध किया है। सरकार ने अदालत में हलफनामा देते हुए कहा कि यह डिमांड सिर्फ शहरी एलीट क्लास की है, इससे आम नागरिकों के हित प्रभावित होंगे। साथ ही सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं खारिज करने की अपील की।

केंद्र ने तर्क दिया कि विवाह सामाजिक-कानूनी संस्था है, जिसे संविधान के अनुच्छेद 246 के तहत सिर्फ विधायिका ही मान्यता दे सकती है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि शादी को मान्यता देना अनिवार्य रूप से एक विधायी कार्य है, जिसे तय करने से अदालतों को बचना चाहिए। अदालतें विवाह के लिए मौजूदा विधायी ढांचे को तोड़कर कानून न तो बना सकती हैं और न ही उन्हें मान्यता दे सकती हैं।

उधर, मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक 9 राज्यों में लू की चेतावनी जारी की है। इनमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश शामिल हैं। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और इससे सटे मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

1. SC में केंद्र बोला- विवाह पर कानून बनाना संसद का काम, कोर्ट इससे दूर रहे

केंद्र ने सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट में दूसरा हलफनामा पेश किया और इसके पक्ष में दायर याचिकाओं पर सवाल उठाए। सरकार ने कहा कि यह केवल शहरी एलीट क्लास का नजरिया है और इन याचिकाओं का मकसद ऐसी शादी को सिर्फ सामाजिक स्वीकार्यता दिलाना है। केंद्र कहा कि सेम सेक्स मैरिज पर फैसला करना संसद का काम है। कोर्ट को इस पर फैसले से दूर रहना चाहिए।

केंद्र सरकार ने कहा कि सभी धर्मों में विवाह का एक सामाजिक महत्व है। हिन्दू में विवाह को संस्कार माना गया है, यहां तक की इस्लाम में भी। इसलिए इन याचिकाओं काे खारिज कर देना चाहिए। केंद्र सरकार ने कहा था- भले ही सुप्रीम कोर्ट ने IPC की धारा 377 को डीक्रिमिनलाइज कर दिया हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि याचिकाकर्ता सेम सेक्स मैरिज के लिए मौलिक अधिकार का दावा करें।

2. ममता बनर्जी ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा, कहा- उन्होंने सरकार गिराने की धमकी दी थी
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि शाह ने समय से पहले मेरी सरकार गिराने की धमकी दी। वे लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने की बात कैसे कर सकते हैं। गृहमंत्री को गुंडे की तरह नहीं बोलना चाहिए। क्या देश का संविधान बदला जा रहा है? देश के गृहमंत्री भारत की रक्षा करने के बजाय बंगाल की सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं।

अमित शाह ने 14 अप्रैल को पश्चिम बंगाल बीरभूम जिले में एक रैली के संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा,’ 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 35 सीटें दीजिए। 2025 से पहले ही ममता दीदी की सरकार गिर जाएगी। ममता सरकार का तीसरा कार्यकाल 2026 में पूरा होने वाला है। बंगाल की 42 लोकसभा सीटे हैं। 2019 में BJP ने 18 सीटें जीती थीं, जबकि TMC को 22 सीटें मिली थीं।

3. बंगाल में गर्मी की वजह से स्‍कूल बंद; जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में दो दिन बारिश के आसार

मौसम विभाग ने 5 राज्यों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को भीषण लू का प्रकोप रहेगा। बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में अगले 3-4 दिन गर्मी झुलसाएगी। गर्मी की वजह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सारे स्‍कूल-कॉलेज शनिवार तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

उत्तर पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रह सकता है। दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 18-19 अप्रैल को बारिश हो सकती है। वहीं 18-19 अप्रैल के दौरान ओडिशा, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आंधी और भारी हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

4. अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए 2 SIT बनी, शूटर्स को प्रतापगढ़ जेल भेजा गया
गैग्स्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर फायरिंग करने वाले हमलावरों को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है। अतीक का बेटा अली अहमद नैनी जेल में ही कैद है। ऐसे में गैंगवार की आशंका जताई जा रही थी। जेल सूत्रों के मुताबिक, अली पिछले दो दिनों से परेशान है। रविवार को वह पिता के जनाजे में जाने की भी जिद कर रहा था।

हत्याकांड की जांच के लिए DGP और प्रयागराज के कमिश्नर ने अलग-अलग SIT बनाई है। इससे पहले UP सरकार भी ज्यूडिशियल कमीशन का गठन कर चुकी है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में एक PIL दाखिल की गई है, जिसमें SC के रिटायर्ड जज की निगरानी में हत्याकांड की जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही 2017 से अब तक UP में हुए 183 एनकाउंटर की जांच की अपील की गई है।

5. PAK में चीनी नागरिक ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार, भीड़ ने कैम्प घेरा, पुलिस ने बचाया

पाकिस्तान में चीन के नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चीनी नागरिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान में दसु डैम प्रोजेक्ट में काम करता है। यहां डैम प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी नागरिकों का कैंप है। दासू हायड्रोपावर प्रोजेक्ट पर बड़ी तादाद में चीनी इंजीनियर और टेक्नीशियन काम कर रहे थे। पाकिस्तानी मजदूरों ने बताया कि चीन के एक अफसर ने ईशनिंदा की है।

इसके बाद ये लोग भड़क उठे। यह भीड़ चीनी नागरिकों के रिहायशी कैम्प में पहुंची और वहां हमला कर दिया। इसी दौरान पुलिस फोर्स पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चीनी नागरिकों को बचाकर थाने ले आई। चीनी नागरिकों को किसी महफूज जगह ले जाया गया है। इससे पहले दिसंबर 2021 में श्रीलंका के एक फैक्ट्री मैनेजर को ईशनिंदा के आरोप में जिंदा जला दिया गया था।

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी के अंदर वुजू की अनुमति मांगी: CJI बोले- वाराणसी कलेक्टर मंगलवार को मीटिंग बुलाकर फैसला करें; अगली सुनवाई 21 अप्रैल को
  2. शराब नीति केस, कोर्ट ने फिर बढ़ाई सिसोदिया की कस्टडी: 27 तक CBI और 29 अप्रैल तक ED की हिरासत में रहेंगे मनीष
  3. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी यात्रा, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं रजिस्टर 
  4. अभिषेक को CBI ने पशु तस्करी केस में तलब किया:सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में पूछताछ पर रोक लगाई थी 
  5. दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट की लॉन्चिंग टली: 39 सेकेंड पहले रोका लॉन्च; स्टारशिप के प्रेशर वाल्व में समस्या, रीसेट होने में लगेंगे 48 घंटे

1 सेकेंड में बनते हैं 1000 स्पर्म, 2 करोड़ से कम बने तो पिता बनने में मुश्किल

इंडियन सोसायटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडॅक्शन के मुताबिक, 10 से 14 फीसदी भारतीय पुुरुषों और महिलाओं में बांझपन की समस्या है। बांझपन के सभी मामलों की बात करें तो करीब 50 फीसदी पुरुषों से ही संबंधित हैं। कोई पुरुष प्रति सेकंड औसतन 1000 स्पर्म पैदा कर सकते हैं। यदि स्पर्म का इजेकुलेशन न हो तो यह शरीर में करीब 74 दिनों तक रहता है।

पिता बनने के लिए 2 करोड़ से ज्यादा स्पर्म काउंट होना जरूरी है। एक स्पर्म यूट्रस में पहुंचने पर 5 दिनों तक जीवित रह सकता है। बहुत कम पुरुषों को ये पता होगा कि स्पर्म की जांच करने वाली ऐसी किट भी हैं, जो स्पर्म की क्वॉलिटी, संख्या या उनकी मूवमेंट के बारे में बता सकती है। स्पर्म टेस्टिंग किट के जरिए घर पर ही स्पर्म की क्वॉलिटी चेक की जा सकती है। यह बिल्कुल प्रेग्नेंसी टेस्ट जैसा ही है।

स्पर्म टेस्ट किट सिर्फ यही बताता है कि आपका स्पर्म काउंट कितना है। यह स्पर्म की चाल-ढाल या उसके रूप-रंग के बारे में नहीं बता सकता। अगर 2 करोड़ से ज्यादा स्पर्म के नतीजे आ रहे हैं तो इसका ये मतलब कतई नहीं है कि आप पिता बन सकते हैं। क्योंकि पुरुषों की फर्टिलिटी कई और चीजों पर भी निर्भर करती है। बेहतर यही होगा कि आप अपनी जांच किसी लैब या मेडिकल प्रोफेशनल्स से ही कराएं।

  • उन्नाव में फिर हैवानियत
  • उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंग रेप पीड़िता के बच्चे और उसकी बहन को दबंगों ने आग में फेंका। दोनों को जख्मी हालत में उन्नाव ज़िला अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहां दोनों का इलाज चल रहा है।
  • मोहाली से अमृतपाल के करीबियों को पुलिस ने दबोचा
  • पंजाब के मोहाली में पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह के दो करीबियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मोहाली स्थित एक घर से गुरजंट सिंह को हिरासत में लिया। पुलिस ने निशा रानी नाम की एक महिला को भी कस्टडी में लिया है। दोनों अमृतपाल के करीबी बताए जा रहे हैं।
  • मई को होने वाले लखनऊ और चेन्नई मैच का बदला टाइम
  • 4 मई को लखनऊ में सुपर जाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच अब तीन तारीख को साढ़े तीन बजे से होगा। दरअसल 4 मई को लखनऊ में मेयर का चुनाव है, जिसे देखते हुए मैच के समय को बदला गया है।
  • महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड शहर के रावत किवले इलाके में एक लोहे का होर्डिंग बोर्ड गिरने से चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
  • गुजरात में AAP नेता गोपाल इटालिया को मिली जमानत
  • गुजरात में आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया को जमानत मिल गई है। उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है था। इटालिया ने कहा कि AAP ने गुजरात में पिछले चुनाव में अपनी ताकत दिखाई थी, जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इसलिए वे डरे हुए हैं।’
  • दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने साधा सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा
  • दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने साधा सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार एलजी पर लोगों की बिजली की सब्सिडी देने से रोकने का झूठा आरोप लगा रही है। उन्होंने चैलेंज दिया कि कोई ऐसा पेपर दिखा दें, जिसमें बिजली सब्सिडी बंद करने की बात हो।
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें