अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ब्रेकिंग न्यूज़ : केरल यूनिवर्सिटी में लड़कियों को मैटरनिटी लीव

Share

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में CBI ने बिहार के पूर्व CM लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ की। दो राउंड में यह पूछताछ साढ़े चार घंटे चली। इस बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर चेतावनी दी उनके पापा को परेशान किया गया तो वे दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। एक दिन पहले जांच एजेंसी ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी से 4 घंटे तक पूछताछ की थी।

उधर, केरल यूनिवर्सिटी ने 18 साल से ज्यादा उम्र की छात्राओं को 6 महीने की मैटरनिटी लीव देने का फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच के बाद स्टूडेंट्स को दोबारा क्लास ज्वाइन करने की परमिशन दे सकते हैं। इससे पहले जनवरी में केरल सरकार ने छात्राओं को पीरियड लीव देने का आदेश जारी किया था। इसके तहत स्टूडेंट्स को अटेंडेंस में 2% की छूट भी दी गई है।

. जॉब फॉर लैंड केस में लालू से दो राउंड पूछताछ, CBI दिल्ली में बेटी मीसा के घर पहुंची थी

यह तस्वीर सिंगापुर की है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में लालू भर्ती थे। रोहिणी उन्हें किडनी देने गई थीं।

CBI ने लालू यादव से दिल्ली में दो राउंड पूछताछ की पूछताछ की। पूछताछ के लिए CBI की टीम उनकी बेटी मीसा भारती के घर पहुंची थी लालू सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं। लालू के रेलमंत्री रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था।

CBI का आरोप है कि सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर करा कराई। बदले में रेलवे के अलग-अलग जोन मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में नौकरी दी। लालू परिवार ने यह संपत्ति वैसे लोगों से ली जो पटना के निवासी थे, या जिन्होंने अपने परिजनों के उस संपत्ति को बेच इनके परिजनों के नाम पर गिफ्ट किया।
2. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा- आफताब ट्रेंड शेफ है, जैसे धमकी दी थी, वैसे ही श्रद्धा को मारा
साकेत कोर्ट में श्रद्धा मर्डर केस की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब एक ट्रेंड शेफ है। फाइव स्टार होटल में काम करने की वजह से उसे मालूम था कि मांस को सुरक्षित कैसे रखा जाता है। इसलिए श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने सूखी बर्फ और अगरबत्ती ऑर्डर की थी।

आफताब ने श्रद्धा की हत्या ठीक वैसे ही की जैसी उसने धमकी दी थी। आरोप है कि उसने मई 2022 में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या की। बाद में उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे। फिर उन्हें जंगल में फेंक दिया। इस केस की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।
3. केरल यूनिवर्सिटी में लड़कियों को मैटरनिटी लीव, मैंस्ट्रुअल लीव भी ले सकती हैं स्टूडेंट्स
केरल यूनिवर्सिटी ने 18 साल से ज्यादा उम्र की छात्राओं को 6 महीने की मैटरनिटी लीव देने का फैसला लिया है। इससे पहले जनवरी में केरल की शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने कहा था कि सभी विश्वविद्यालयों को अपनी स्टूडेंट्स को 60 दिन की मैटरनिटी लीव देनी होगी।

यह भी ऐलान हुआ कि सभी स्टेट यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट पीरियड लीव ले सकती हैं। इसके तहत फीमेल स्टूडेंट्स को अटेंडेस में 2% की छूट दी गई। जनवरी में केरल के CM पी विजयन ने कहा था कि केरल सरकारी कॉलेज की फीमेल स्टूडेंट्स को पीरियड और मैटरनिटी लीव देने वाला पहला राज्य होगा।

4. सिसोदिया से ED की पूछताछ, रिश्वत केस में गिरफ्तार 2 बिजनेसमैन को लेकर जेल पहुंची टीम
दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने तिहाड़ जेल में 6 घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी ने इसके लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से पूछताछ करने की इजाजत ली थी। ED ने बताया कि शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी।

इस मामले में ED ने हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने सिसोदिया पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उनसे आज भी पूछताछ की जा सकती है। सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगा।
5. दीये वाली होली की बधाई से ट्रोल हुए नवाज शरीफ, यूजर्स बोले- फेस्टिवल का फर्क तो समझें

लाहौर हाईकोर्ट ने 2019 में नवाज को इलाज कराने के लिए चार हफ्ते के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी। 19 नवंबर, 2019 को नवाज लंदन आए थे और तब से देश वापस नहीं गए। - फाइल फोटो

लाहौर हाईकोर्ट ने 2019 में नवाज को इलाज कराने के लिए चार हफ्ते के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी। 19 नवंबर, 2019 को नवाज लंदन आए थे और तब से देश वापस नहीं गए। – फाइल फोटो

होली पर दीये की इमोजी से शुभकामना देने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बुरी तरह ट्रोल हो गए। नवाज ने यह संदेश ट्विटर पर पोस्ट किया था। एक यूजर ने जवाब में लिखा- जनाब, कम से कम दो त्योहारों का फर्क तो समझिए। दीया या लैम्प दीपावली का सिम्बल है, होली का नहीं।

यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के किसी बड़े नेता ने इस तरह की गलती की हो। 2021 में सिंध प्रांत के तब के CM सैयद मुराद अली शाह ने दीपावली के मौके पर होली की शुभकामनाएं दे दीं थीं। तब पाकिस्तानियों ने ही उनको काफी ट्रोल किया था। बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें