अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ब्रेकिंग न्यूज़:अडाणी को हर हफ्ते 3,000 करोड़ का नुकसान:दुनिया में अरबपति घटे, देश में बढ़े

Share

अडाणी को हर हफ्ते ₹3,000 करोड़ का नुकसान:दुनिया में अरबपति घटे, देश में बढ़े; भारत 4 साल बाद घरेलू वनडे सीरीज हारा,पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भूकंप संबंधी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में चार महीने में पहली बार फरवरी में मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 10.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है। भारत में होने वाला 2023 एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू हागा और फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा। चेन्नई में आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर सीरीज 2-1 से जीत ली।

हुरुन रिसर्ट इंस्टीट्यूट ने साल 2023 की ग्लोबल रिच लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, गौतम अडाणी लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। अडाणी को पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर यानी हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नेटवर्थ में साल-दर-साल 35% की गिरावट के बाद अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन डॉलर है।

अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 9वें, साइरस एस पूनावाला 46वें और शिव नाडार 50वें नबंर पर हैं। दुनिया में अरबतियों की संख्या 3,384 से घटकर साल 2023 में 3,112 हो गई है। जबकि भारत में यह संख्या बढ़ी है। इस साल लिस्ट में 16 नए भारतीय अरबपति शामिल हुए हैं। साथ ही भारतीय मूल के अरबपतियों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है।

उधर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। कंगारुओं ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सका। टीम इंडिया घर में 4 साल बाद कोई वनडे सीरीज हारी है।

इससे पहले फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही हमें 5 मैचों की सीरीज में 2-3 के अंतर से हराया था। उसके बाद टीम इंडिया ने घर में 7 वनडे सीरीज खेली, लेकिन एक में भी हार नहीं मिली। हमने ऑस्ट्रेलिया को भी एक शिकस्त दी। न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को भी इस दौरान 1-1 बार भारत में वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। वेस्टइंडीज ने 2 बार भारत में वनडे सीरीज गंवाई।

1. टॉप 10 में अंबानी इकलौते इंडियन, भारत दुनिया का तीसरा बड़ा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग नेशन

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। बुधवार को M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 जारी की गई है जिसमें ये जानकारी सामने आई है। नेटवर्थ में साल-दर-साल 35% की गिरावट के साथ, अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन डॉलर है।

हुरुन के मुताबिक, अडाणी को पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर या हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वहीं ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी 82 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं। वेल्थ में 20% की गिरावट के बावजूद उन्होंने लगातार तीसरे साल सबसे धनी एशियाई का खिताब बरकरार रखा है।

हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को जारी की थी रिपोर्ट
24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर अडाणी ग्रुप पर शेयर मैनिपुलेशन से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक समय करीब 3500 रुपए से गिरकर 1,000 रुपए के करीब आ गया था। अभी शेयर का भाव 1,800 के करीब है।

भारतीयों में साइरस पूनावाला तीसरे नंबर पर
अन्य भारतीय अरबपतियों में, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला 27 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर रहे, शिव नाडार एंड फैमिली 26 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर और 20 बिलियन डॉलर के साथ लक्ष्मी मित्तल पांचवें स्थान पर रहे। इनके बाद एसपी हिंदुजा एंड फैमिली, दिलीप संघवी एंड फैमिली, राधाकिशन दमानी, कुमार मंगलम बिड़ला और उदय कोटक 10वें नंबर पर हैं।

अंबानी ग्लोबल रैकिंग में 9वें नंबर पर
ग्लोबल रैंकिंग में अंबानी 9वें नंबर पर है। गौतम अडाणी की रैंक 23वीं और साइरस एस पूनावाला की रैंक 46वीं है। रैंकिंग में शिव नाडार 50वें और लक्ष्मी एन मित्तल 76वें नंबर पर है।

भारत दुनिया का तीसरा बड़ा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग नेशन
हुरुन लिस्ट के अनुसार भारत में रहने वाले 187 बिलेनियर्स के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बिलेनियर प्रोड्यूसिंग नेशन बना हुआ है। इस साल लिस्ट में 16 नए भारतीय बिलेनियर शामिल हुए हैं। वहीं भारतीय मूल के बिलेनियर्स की संख्या बढ़कर 217 हो गई है। हुरुन के अनुसार, मुंबई में 66 अरबपति हैं, उसके बाद नई दिल्ली (39) और उसके बाद बेंगलुरु (21) है।

दुनिया में बिलेनियर्स की संख्या घटी
हुरुन लिस्ट के अनुसार, दुनिया में बिलेनियर्स की संख्या 2023 में 3,384 से घटकर 3,112 हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 की तुलना में अरबपतियों की संख्या में 8% की गिरावट आई है और उनकी कुल नेटवर्थ में 10% की गिरावट आई है। लगभग 1,078 अरबपतियों ने अपनी नेटवर्थ में बढ़ोतरी देखी, जिनमें से 176 नए चेहरे थे। करीब 2,479 लोगों की नेटवर्थ घटी या पहले जैसी ही रही।

जेफ बेजोस की नेटवर्थ सबसे ज्यादा घटी
अमेजन के जेफ बेजोस की नेटवर्थ को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उनकी नेटवर्थ 70 बिलियन घटकर 118 बिलियन तक आ गई है। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ 48 बिलियन डॉलर घटकर 157 बिलियन डॉलर पर आ गई है। हुरुन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि दुनिया भर में अरबपतियों की नेटवर्थ में तेज गिरावट बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी समेत अन्य कारणों से हैं।

भारत, चीन समेत 9 देशों में हुरुन की मौजूदगी
हुरुन रिपोर्ट 1998 में लंदन में स्थापित एक रिसर्च, लग्जरी पब्लिशिंग और इवेंट ग्रुप है। इसकी भारत, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा और लक्जमबर्ग में प्रजेंस है।

2. लंदन में दूतावास से तिरंगा हटाने वाला गिरफ्तार, खालिस्तानियों ने लंदन पुलिस पर स्याही फेंकी
अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के विरोध में लंदन में इंडियन हाई कमीशन पर लगा तिरंगा हटाने वाले खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह खंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडा प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का मेंबर है। ISI से जुड़े खंडा ने ही अमृतपाल को मिशन खालिस्तान के लिए ट्रेनिंग दी थी। खंडा IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दे रहा था।

इधर, इंडियन हाई कमीशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके बावजूद खालिस्तान समर्थकों ने बुधवार को यहां फिर से प्रदर्शन किया। ये लोग हाईकमीशन तक न पहुंचे इसके लिए लिए लंदन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए और उन्हें सड़क के दूसरी तरफ रोके रखा। लेकिन खालिस्तानियों ने पुलिस पर पानी की बोतलें और स्याही फेंकी। वहीं भारत ने हाईकमीशन पर पिछली बार से भी बड़ा तिरंगा लगा दिया।
पढ़ें पूरी खबर…

3. बाइक का पेट्रोल खत्म तो जुगाड़ गाड़ी से भागा अमृतपाल, इससे पहले ग्रंथी को बंधक बनाया

पुलिस से बचकर भाग रहे वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह जुगाड़ गाड़ी पर बैठा दिख रहा है। इसी गाड़ी पर उसकी बाइक भी रखी है। बताया जा रहा है कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। जिसके बाद अमृतपाल को ऐसे भागना पड़ा। पुलिस ने यह बाइक जालंधर से बरामद की है। जोकि जालंधर से करीब 45 किमी दूर एक गांव में लावारिस हालत में मिली।

अमृतपाल के फरार होने में उसके मीडिया एडवाइजर पपलप्रीत सिंह ने मदद की थी। पपलप्रीत की ब्रेजा कार से अमृतपाल दादोवाल गांव पहुंचा और यहां नशा मुक्ति केंद्र में युवकों से कपड़े लिए। इसके बाद वह नंगल अंबिया गांव के गुरुद्वारे पहुंचा। यहां ग्रंथी को हथियारों के बल पर बंधक बनाया। फिर खाना खाया, कपड़े और अपना हुलिया बदला और बाइक पर फिरोजपुर-मोगा रोड की तरफ निकल गया।
4. PM के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 36 FIR दर्ज, AAP दफ्तर से निकली वैन में भी मिले पोस्टर
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में विवादित पोस्टर लगाने के मामले में 136 FIR दर्ज की। इनमें 36 FIR प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने की है। मामले में 6 लोगों गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकल रहे एक वैन से भी पोस्टर जब्त किया। AAP ने पुलिस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक पोस्टर से इतना डर क्यों?

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबबिक, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने बताया, ‘दो प्रिंटिंग प्रेस फर्म को ऐसे 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर मिला था। कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक इनमें से कई पोस्टर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए। पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस का नाम प्रकाशित न करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया है।’
5. काम न आई कोहली की फिफ्टी, सूर्या वनडे में बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय

एश्टन एगर के सूर्यकुमार यादव को बोल्ड करने के बाद चीयर करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।

एश्टन एगर के सूर्यकुमार यादव को बोल्ड करने के बाद चीयर करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने करियर का 65वां अर्धशतक जमाया। लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत न दिला सकी। विराट कोहली को एश्टर्न एगर ने वार्नर के हाथों कैच करा दिया। सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे वनडे में गोल्डन डक का शिकार हुए। वे पहले और दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क की बॉल पर LBW हुए थे।

सूर्या बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले 13वें इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। जब कोई बल्लेबाज लगातार तीन पारियों की पहली बॉल पर जीरो पर आउट होता है, तो उसे बैटिंग हैट्रिक कहते हैं। सूर्यकुमार से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी लगातार 3 वनडे में शून्य पर पवेलियन लौटे हैं, लेकिन तीनों ही लगातार पहली बॉल पर आउट नहीं हुए थे।

  • दिल्ली में कोविड-19 के 84 नए मामले दर्ज, संक्रमण दर बढ़कर 5.08% हुई
  • देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 84 नए मामले दर्ज किए गए। सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसी के साथ राजधानी में सकारात्मकता दर 5.08 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 292 है, जिनमें से 197 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 62 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19,81,355 हो गई है। जबकि दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 20,08,171 है और शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,524 है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,653 नए टेस्ट किए गए हैं, जिससे कुल 4,07,70,807 हो गई है। जबकि 106 टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की कुल संख्या 3,74,03,900 है।
  • अमृतपाल सिंह के समर्थन में रायपुर में निकाली रैली, पुलिस ने भेजा नोटिस
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को अलगाववादी अमृतपाल सिंह के समर्थन में एक रैली निकाली गयी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसके आयोजकों को नोटिस जारी किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिख समुदाय के लोगों के एक छोटे समूह ने शहर के तेलीबांधा से पंचशील नगर में स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला भी जलाया। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को पता चला कि रैली बिना अनुमति के निकाली गयी थी, जिसके बाद रैली में शामिल लोगों को नोटिस जारी किया गया। मीडियाकर्मियों से बातचीत में दिलेर सिंह नामक एक प्रदर्शनकारी ने अमृतपाल सिंह को निर्दोष बताया और पंजाब सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर उसे झूठा फंसाने का आरोप लगाया।
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने हत्या के 6 दोषियों की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने वर्ष 2010 में व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के छह दोषियों को निचली अदालत से मिली उम्रकैद की सजा बुधवार को बरकरार रखी। जस्टिस मुक्ता गुप्ता और न्यायमूर्ति पूनम ए. बम्बा की पीठ ने जून 2017 में निचली अदालत द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ दायर अपील खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि अभियोजन द्वारा पेश सबूतों पर विचार करने के बाद अदालत पाती है कि अपीलकर्ताओं (दोषियों) के गुनाह आशंका से परे साबित हुए हैं। इसलिए उनकी अपील खारिज की जाती है। हाईकोर्ट ने मामले में दोषी विनोद, विक्की, चंद्र प्रकाश, अनिल, विजय और महेश को हत्या के मामले में सुनाई गई सजा को बरकरार रखा। अभियोजन के मुताबिक 27 नवंबर 2010 को छह दोषियों ने पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के हस्ताल गांव में पीड़ित सोनू को पकड़ा और उसपर गोलियों की बौछार कर दी।
  • लंदन में भारतीय उच्चायोग के पास खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने बोतलें फेंकी
  • लंदन में भारतीय उच्चायोग के पास लगभग 2,000 प्रदर्शनकारी खालिस्तान के झंडे लहराते हुए बुधवार को एक सुनियोजित प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं अवरोधक लगे होने के बीच कुछ वस्तुएं फेंकी और नारे लगाए। भारतीय उच्चायोग ने अपने भवन की छत पर एक अतिरिक्त तिरंगा फहरा कर प्रदर्शनकारियों को जवाब दिया, जिससे प्रदर्शनकारी और भड़क गए और पुलिस अधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों पर कुछ वस्तुएं और पानी की बोतलें फेंकने लगे। इस पर ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ ने भारतीय उच्चायोग के बाहर नाकेबंदी बढ़ा दी और कई अतिरिक्त अधिकारियों को तुरंत वहां तैनात किया जिसमें से कई घोड़े पर सवार थे। बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों से पगड़ीधारी पुरुषों और कुछ महिलाओं और बच्चों सहित प्रदर्शनकारी बस में लाए गए थे और उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी भाषण देने और कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पंजाब पुलिस पर निशाना साधने के लिए माइक का इस्तेमाल किया।
  • अगले 5 साल में 10 लाख छोटे किसानों को समर्थन देगा वॉलमार्ट फाउंडेशन
  • वॉलमार्ट फाउंडेशन ने अगले पांच साल में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं सहित भारत में अतिरिक्त 10 लाख छोटे किसानों को समर्थन देने की अपनी योजना की बुधवार को घोषणा की। फाउंडेशन ने दो नए अनुदान की भी घोषणा की, जिसमें महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में 30,000 किसानों और 24 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) तक पहुंचने के लिए टेक्नोसर्व को 30 लाख डॉलर देना शामिल है। इनमें से 50 प्रतिशत महिलाओं के होने की उम्मीद है। फाउंडेशन ने कहा कि गैर-सरकारी संगठन ट्रिकल अप को 5,33,876 डॉलर (4.41 करोड़ रुपये से अधिक) का एक और अनुदान ओडिशा में 1,000 महिला छोटे किसानों तक पहुंच के लिए और उन्हें दो एफपीओ से जोड़ने के लिए दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से ध्यान इस बात को सुनिश्चित करने पर है कि यह व्यवस्था किसानों के लिए बेहतर काम करे।
  • MCD स्थायी समिति चुनाव के खिलाफ याचिका पर राज्यपाल, दिल्ली सरकार को टाइम
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) की छह-सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव को चुनौती देते हुए दायर याचिका पर जवाब देने के लिए दिल्ली सरकार, उपराज्यपाल, शहरी निकाय और पीठासीन अधिकारी को और मोहलत दी। जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने भाजपा के पार्षदों द्वारा पुन: चुनाव के खिलाफ दायर दो याचिकाओं पर प्राधिकारियों को दो सप्ताह का समय दिया। अदालत ने इसके साथ ही याचिकाकर्ता व एमसीडी पार्षद कमलजीत सहरावत और शिखा रॉय को भी जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया तथा मामले की सुनवाई 24 अप्रैल के लिए स्थगित कर। हाईकोर्ट ने 25 फरवरी को स्थायी समिति के छह सदस्यों के प्रस्तावित चुनाव पर रोक लगा दी थी। यह चुनाव 27 फरवरी को दोबारा कराया जाना था। अदालत ने कहा कि महापौर ने प्रथम दृष्टया अपने अधिकार से परे जाकर नये सिरे से चुनाव कराने का आदेश दिया। चुनाव में महापौर शैली ओबरॉय पीठासीन अधिकारी भी थीं।
  • कोहली की फिफ्टी बेकार, भारत को 21 रन से हराकर आस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती
  • आस्ट्रेलिया ने एडम जम्पा (45 रन देकर चार विकेट) और एशटन एगर (41 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत को महत्वपूर्ण मौकों पर झटके देकर बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में 21 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।भारतीय बल्लेबाजी फिर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबाव में आ गयी और चेपक की धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गयी। विराट कोहली (54 रन, 72 गेंद, दो चौके, एक छक्का) का अर्धशतक भी भारत को हार से नहीं बचा सका। आस्ट्रेलिया ने पहला वनडे पांच विकेट से गंवाने के बाद वापसी करते हुए लगातार दो वनडे में जीत दर्ज की। जम्पा ने भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। हार्दिक पंड्या के शानदार शुरूआती स्पैल और कुलदीप यादव की फिरकी ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम कसी लेकिन उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने 49 ओवर में सिमटने से पहले 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की।
  • दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.7 थी तीव्रता
  • दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई। इससे पहले मंगलवार रात को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
  • 24 मार्च को वाराणसी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
  • पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। वहा पीएम वन वर्ल्ड टीबी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें