राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। देश में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज सुप्रीम कोर्ट में बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी। राहुल की सजा पर जून में फैसला:गुजरात हाईकोर्ट का आर्डर रिजर्व। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग में रैली है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह बेंगलुरु में रोड शो करेंगे।
मानहानि केस में राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। राहुल ने मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में अंतरिम राहत देने से भी इनकार कर दिया। 5 मई को हाईकोर्ट का आखिरी वर्किंग डे है। गर्मी की छुट्टियों की वजह से अदालत अगले महीने 5 जून को खुलेगी। इसके बाद ही केस पर फैसला आ सकता है।
उधर, शरद पवार ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई। 27 अप्रैल को पवार ने कहा था कि रोटी पलटने का वक्त आ गया है। उनके भतीजे अजित पवार ने कहा कि साहब अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गए हैं, उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है। शरद ने 1999 में कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई थी। तभी से वे पार्टी अध्यक्ष थे।
1. मानहानि केस, राहुल गांधी को फौरी राहत नहीं, गुजरात हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
तस्वीर 3 अप्रैल की है, जब राहुल गांधी ने सूरत की कोर्ट में सजा के खिलाफ याचिका लगाई थी।
मानहानि केस में राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। राहुल ने 2019 के मामले में खुद को दोषी ठहराए जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने मंगलवार को राहुल गांधी को इस मामले में कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। जस्टिस हेमंत प्रच्छक छुट्टियों के बाद इस मामले में फैसला सुनाएंगे।
27 अप्रैल को कोर्ट में राहुल की ओर से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें रखीं थीं। उन्होंने कहा था कि अगर दोषसिद्धी पर रोक नहीं लगाई गई तो राहुल 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। बीते 23 मार्च को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट से सजा पर रोक लगाने की अपील खारिज होने के बाद राहुल ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
2. दिवालिया होने की कगार पर गो फर्स्ट एयरलाइन, दो दिन के लिए फ्लाइट्स कैंसिल की
कैश की कमी से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल दिल्ली में एप्लीकेशन दी है। एयरलाइन ने 3 और 4 मई को अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। इससे 55 से 60 हजार पैसेंजर्स प्रभावित होंगे। एयरलाइन के सीईओ कौशिक खोना ने बताया कि इंजन्स की सप्लाई न होने की वजह से 28 फ्लाइट्स को ग्राउंड किया गया है।
इससे फंड की किल्लत हो गई और दिवाला कार्यवाही के लिए जाना पड़ा। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार हर संभव तरीके से एयरलाइन की मदद कर रही है। साथ ही कंपनी के स्टेकहोल्डर्स से भी बात की जा रही है। गो फर्स्ट एयरलाइन के इस फैसले के बाद DGCA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर एयरलाइंस जवाब मांगा है।
3. पवार का पद छोड़ना कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं, अजित बोले- साहब फैसले पर विचार करेंगे
शरद पवार ने NCP के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पवार ने इस्तीफे में लिखा, ‘मेरे साथियों! मैं NCP के प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। मैं भारत के किसी भी हिस्से में रहूं, आप लोगों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा।’
अजित पवार ने कहा, ‘शरद पवार की उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वो सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वो पार्टी में नहीं हैं। आप भावुक ना हों। जो भी नया अध्यक्ष होगा, हम उसके साथ खड़े रहेंगे।’ वहीं शाम को अजित पवार ने कहा- साहब अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है।
4. कांग्रेस का कर्नाटक में दांव, सरमा बोले- जिन्ना जिंदा होते तो वे भी ऐसा घोषणा पत्र नहीं बनाते
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को बैन करने का वादा किया। इस पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये वही कांग्रेस है जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को बंद करने की बात कह रहे। PM ने यहां अयोध्या में राम लला मंदिर वाली घटना का जिक्र किया, उस वक्त कांग्रेस सरकार थी।
वहीं, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर जिन्ना जिंदा होते तो वे भी ऐसा घोषणा पत्र नहीं बनाते। कांग्रेस का घोषणा पत्र पूरी तरह मुस्लिम विचारधारा वाला है। हमारे गृह मंत्री ने PFI को बैन किया तो कांग्रेस कह रही है कि बजरंग दल को बैन करेंगे। इससे पहले भाजपा ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया था।इसमें पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है।
5. जापान में वुमन सिक्योरिटी के लिए नया बिल, आपत्तिजनक फोटो लेने पर 3 साल की जेल
अपस्कर्टिंग के खिलाफ कई देशों में कानून बन चुके हैं। -प्रतीकात्मक
जापान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया बिल संसद में पेश किया गया है। जिसमें अपस्कर्टिंग के दोषी पाए जाने पर 3 साल तक की सजा और लाखों रुपए का जुर्माने भरना पड़ेगा। अपसकर्टिंग यानी स्कर्ट या अन्य कपड़ों में महिलाओं की इजाजत के बिना आपत्तिजनक फोटो लेना और उसका मिसयूज करना। ब्रिटेन और यूरोप के कई देश पहले ही अपस्कर्टिंग को रेप कैटेगरी में डाल चुके हैं।
अगर ये बिल पास होकर कानून बनेगा तो जापान अपस्कर्टिंग को रेप कैटेगरी में लाने वाला जापान पहला एशियाई देश होगा।। इस बिल को लाने का मकसद अपस्कर्टिंग जैसे महिलाओं से जुड़े अपराधों को रोकना है। यह बिल पब्लिक डिमांड पर संसद में लाया गया है। ब्रिटेन और जर्मनी में 2 साल की सजा होना तय है। यहां 3 साल आंदोलन चला और 12 अप्रैल को ही नया कानून बना।
- ED ने श्रीकांत सवाईकर और उनके परिवार की महाराष्ट्र और गोवा में 12.80 करोड़ रुपए की 12 अचल संपत्ति कुर्क की हैं। मामला एक बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित है। इस मामले में अब तक कुल 179.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है।
- डीजीसीए ने गो फर्स्ट से मांगा जवाब, बिना बताए कैसे कैंसल कर दी सभी फ्लाइट्स
- एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने Go first एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें एयरलाइन से पूछा गया है कि उसने बिना जानकारी दिए सभी फ्लाइट्स कैसे कैंसल कर दी। कंपनी से 24 घंटे के अन्दर जवाब मांगा गया है। गो फर्स्ट ने तीन और चार मई को अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं। एयरलाइन ने साथ ही वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के लिए भी आवेदन किया है। उसका कहना है कि इंजन नहीं मिलने के कारण उसके आधे विमान खड़े हैं। इससे उसे भारी नुकसान हुआ है और उसके पास कैश खत्म हो गया है।
दिल्ली पुलिस के साये में हुआ टिल्लू ताजपुरिया का अंतिम संस्कार
नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के ताजपुर गांव में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट और गांव में भी भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सैकड़ों की संख्या में अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए गांव के लोग खासकर यंगस्टर पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच टिल्लू ताजपुरिया का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट में किया गया। शुरुआती दौर में गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन जब लोगों को पता चला कि अंतिम संस्कार के लिए शव को गांव में लाया जा रहा है, तो कुछ ही देर में सैकड़ों लड़कों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अंतिम संस्कार के समय जब शव को ले जाया जा रहा था तो दिल्ली पुलिस ने तमाम चौकसी लगा रखी थी। चारों तरफ दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
शरद पवार का इस्तीफा एक आश्चर्यजनक बात है- अशोक चव्हाण
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस्तीफे पर अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि शरद पवार साहब का इस्तीफा एक आश्चर्यजनक बात है। ऐसे समय में जब सभी पार्टी भाजपा के खिलाफ एकजुट हुई हैं, ऐसे समय में उनके इस्तीफे से एक अनुभवी नेतृत्व की कमी खलेगी। उनके जितने भी साथी हैं, जो कमेटी बनी है वो विचार करे और शरद पवार साहब को मना ले, यही हम अपेक्षा करते हैं।