उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट फिर चर्चा में है। कैसरगंज से सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने उनसे संपर्क किया। इस दौरान उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा गया। बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने के लिए फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि संपर्क करने वाले नेता से उन्होंने कई सवाल जरूर पूछे।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया “कांग्रेस के एक बड़े नेता ने हमसे कांग्रेस में शामिल होने के लिए संपर्क किया था। उन्होंने कैसरगंज लोकसभा सीट पर गठबंधन के हवाले से टिकट देने का ऑफर दिया था।” बृजभूषण ने बताया “मैंने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ धरने पर बैठे थे। क्या वह मामले खत्म हो गए? क्या आपकी मैडम से बात हो गई है जो आप मुझे कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने सारी बात कर ली है।”
कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया “हमने कहा कि कांग्रेस को आज हम इतने अच्छे क्यों लगने लगे और मुझे कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर क्यों दिया जा रहा है। उधर से जवाब आया कि सबको पता है अगर बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे तो यूपी में कांग्रेस और मजबूत हो जाएगी, लेकिन मैंने कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया।
बृजभूषण ने अपने सियासी भविष्य के सवाल पर कहा ” वही होगा जो राम चाहेंगे। 6 बार मैं सांसद रहा। 1 बार मेरी पत्नी सांसद रही। मेरा एक बेटा विधायक है। दूसरा अब सांसद बन जाएगा। मैं जनता की सेवा करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा “कैसरगंज में लोकसभा चुनाव को लेकर जनता गुस्से में है। मैं डेढ़ साल से लोगों के षड्यंत्र का शिकार हो रहा हूं। इसके चलते बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या मंडल के लोगों में भारी गुस्सा है। लोग अपना गुस्सा मेरे बेटे करण को वोट देकर निकालेंगे।”