पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे पर लाठिया अपने हाथो में लेकर प्रेमी युगल के पीछे दौडाते दिखाई देते थे। मगर हालात ऐसे अब बद से बद्दतर होते जा रहे है कि लोग अब सेंटा क्लाज़ छोड़े उसकी ड्रेस तक को सांप्रदायिक चश्मे से देखने लगे है।
ऐसा ही ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे सेंटा क्लाज़ की ड्रेस पहन कर डिलेवरी पर निकले ज़ोमैटो के डिलेवरी बॉय की सेंटा वाली ड्रेस उतरवा कर कुछ युवाओं ने उसको जय श्री राम बोलने पर मजबूर कर दिया। जानकारी के मुताबिक डिलीवरी बॉय की कॉस्ट्यूम उतरवाने वाले लोग हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर 25 दिसंबर को वायरल हुआ। जिसमें एक डिलीवरी बॉय सैंटा क्लॉस की कॉस्ट्यूम पहने दिख रहा है। उसे कुछ लोगों ने रोककर जब इसके बारे में पूछा तो जोमैटो के लिए काम करने वाले डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसे कंपनी की ओर से क्रिसमस डे के दिन सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहनने के लिए दी गई थी। इस पर वीडियो बना रहे शख्स ने डिलीवरी बॉय से कहा, ‘हिंदू त्योहारों में तुम क्यों नहीं भगवान राम की पोशाक या भगवा कपड़ा पहनकर डिलीवरी करते हो?’
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया का कहना था कि हिंदू त्योहारों पर ऐसी ड्रेस पहनकर संदेश नहीं दिया जाता, लेकिन ईसाई और मुस्लिम त्योहारों के दौरान डिलीवरी बॉय को इस तरह के प्रचार करने की अनुमति दी जाती है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बॉय से कहा कि वो अपनी ये पोशाक उतार दे और जोमैटो कंपनी के कपड़ों में डिलीवरी करे।
डिलीवरी बॉय ने कार्यकर्ताओं से पोशाक उतारते हुए ये भी बताया कि जोमैटो कंपनी उनसे सेल्फी या तस्वीर मांगती है कि उन्होंने पोशाक पहनी है कि नहीं। अगर उन्होंने पोशाक नहीं पहनी होती है, तो उनके पैसे काट लिए जाते हैं और उनकी आईडी भी वापस ले ली जाती है। इस पर कार्यकर्ता कहते हैं, ‘जब सेल्फी भेजनी होगी, तब पहनकर भेज देना।’ इसके बाद वो डिलीवरी बॉय से कपड़े उतरवाकर रख लेते हैं और ‘जय श्री राम’ कहकर रवाना कर देते हैं। इस मामले में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
Add comment