अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर में केबल कार को सार्वजनिक परिवहन के साधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा

Share

इंदौर में बढ़ती आबादी और यातायात को देखते हुए, केबल कार को सार्वजनिक परिवहन के रूप में पेश किया जा रहा है। यह न केवल ट्रैफिक का प्रेशर कम करेगा, बल्कि पर्यटकों के लिए शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तक पहुंचने का एक रोमांचक साधन भी बनेगा ।

दौर शहर मध्य प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में क्रांति लाने वाला है। यह प्रदेश का एक ऐसा शहर होगा जहां केबल कार को सार्वजनिक परिवहन के साधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। यह जानकारी इंदौर विकास प्राधिकरण ने दी है। उन्होंने बताया कि इंदौर में केबल कार प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।

वर्तमान में इंदौर में सभी प्रमुख रूटों पर सिटी बसें चल रही हैं। इंदौर सुपर कॉरिडोर से मेट्रो का भी संचालन शुरू होने वाला है। इसके बाद इंदौर को केबल कारों की भी सौगात मिलने वाली है। जिससे यहां यातायात और भी आसान और नागरिकों के लिए सुविधाजनक हो जाएगा।

इस योजना के लिए इंदौर शहर के प्रमुख स्थानों जिनमें जवाहर मार्ग, सुभाष मार्ग, राजबाड़ा, सियागंज, बीआरटीएस से लेकर एमजी रोड और रिंग रोड जैसे स्थान शामिल हैं। इन स्थानों पर इस योजना में केबल कार चलाई जाएंगी।

इंदौर में केबल कार चलाने की योजना को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने आईडीए की मीटिंग में कहा है कि इसके लिए सर्वे टीमें इंदौर आने वाली है। इन टीमों के द्वारा शहर में 10 दिनों तक सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा योजना में प्रस्तावित रूट का सर्वे किया जाएगा, जिससे इस दिशा में काम आगे काम होगा।

इसे लेकर एक रहवासी का कहना है कि इंदौर में बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या के कारण सड़कों पर भारी भीड़भाड़ हो रही है। केबल कार इस समस्या का समाधान कर सकती है क्योंकि यह हवाई मार्ग से यात्रा करेगी। जिससे सड़कों पर ट्रैफिक का प्रेशर कम होगा। वहीं इंदौर में कई पर्यटन स्थल हैं। केबल कार इन स्थलों तक आसानी से पहुंचने का एक रोमांचक साधन बन सकती है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें