नई दिल्ली। इंदौर से जुड़ी प्रसिद्ध टेक्सटाइल कंपनी एस कुमार के प्रबंधकों के खिलाफ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है ।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 160 करोड़ से भी अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के एस कुमार कंपनी के शंभू कुमार कासलीवाल परिवार के सदस्यों पर पिछले दिनों सीबीआई ने केस दर्ज किया है ।कपड़ा उद्योग में एक कुमार एक नामी कंपनी जानी जाती है सीबीआई ने बैंक की शिकायत पर एस कुमार नेशनवाइड लिमिटेड पर केस दर्ज किया है। सीबीआई को यूनियन बैंक ने शिकायत की थी कि एस कुमार के प्रवर्तक प्रबंध निदेशक नितिन कासलीवाल ,निर्देशक विजय गोवर्धन कलंत्री ,अनिल कुमार चन्ना, राजेंद्र कृष्ण गर्ग व जगदीश संजीव रेड्डी ने फर्जीवाड़ा करके उसे 160 करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है ।कंपनी ने बैंक से कई प्रकार के ऋण ले रखे थे ,जो वर्ष 2013 में नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट में तब्दील हो गए। अंतर्राष्ट्रीय ऑडिट कंपनी केपीएमजी के फॉरेंसिक ऑडिट के बाद वर्ष 2020 में इस खाते को धोखाधड़ी वाला करार दे दिया गया। सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे में बैंक का आरोप है कि कंपनी ने 94 की बिक्री कुछ चुनिंदा वितरकों को ही दिखाई कंपनी ने ग्राहकों से प्राप्त क्यों को बच्चे खाते में डाला और संदिग्ध तरीके से उसी ग्राहक के साथ काफी रियायत पर लेनदेन किया कंपनी और उसके निदेशकों ने वर्ष 2013 अट्ठारह की अवधि में बैंक को गलत तरीके से 160.68 करोड रुपए का नुकसान पहुंचाया और खुद लाभ कमाया।
You may also like
इस साल रिटायर होंगे मध्य प्रदेश कॉडर के एक दर्जन आईपीएस अफसर
Share भोपालमध्य प्रदेश कॉडर के एक दर्जन आईपीएस अफसर वर्ष 2025 में रिटायर होने जा रहे हैं। इसमें आधा दर्जन अफसर डीजी रैंक पर पदस्थ हैं। जबकि दो अभी एडीजी है, आईजी रैंक के तीन अफसर और डीआईजी रैंक के 2 अफसर रिटायर होने...
2 min read
विभागों में आईएएस अफसरों ने मार रखी है कुडंली
Share भोपाल। प्रदेश में कई ऐसे विभाग हैं, जिनमें विभागीय अफसरों के हाथों में ही संचालक पद की कमान होती थी। इनमें इंजीनियरिंग, शिक्षा और उद्यानिकी जैसेे संस्थान प्रमुख रूप से शामिल रहे हैं। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।...
3 min read
मप्र में भाजपा एक बार फिर पेसा को धार देगी
Share मप्र में भाजपा एक बार फिर से आदिवासियों पर फोकस करने जा रही है। प्रदेश के इस बड़े वोट को साधने के लिए भाजपा और प्रदेश सरकार वनाधिकार और पेसा कानून को धार देने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि भाजपा की नजरें...
5 min read