अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

apk फाइल भेज पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी

Share

मध्य प्रदेश समेत देशभर में साइबर ठगी के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी फर्जी कॉल के जरिए ठग आम से लेकर खास लोगों को लूट रहे है। अब अपराधियों ने ‘APK'(APK File Scam) नाम का एक और नया पैतरा खोज निकाला है, जिससे लोगों को फर्जीवाड़े के जाल में फंसाया जा सके। इसको लेकर भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

क्या है APK File Scam ?

apk file scam

बता दें कि, इन दिनों लोगों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म(वाट्सऐप, फेसबुक आदि) पर शादी का आमंत्रण, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन के नाम से apk फाइल भेजी जा रही है। फाइल पर गलती से क्लिक करने मात्र से ही ये apkमोबाइल फोन में अपने आप डाउनलोड हो जाती है और मोबाइल हैक हो जाता है।

भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

राजधानी भोपाल में apk फाइल से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसको लेकर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में लिखा है कि, ‘अज्ञात नंबर से या किसी वाट्सऐप पर ग्रुप में किसी नंबर से अगर आपको आमंत्रण के संबंध में APK फाइल या पीएम आवास योजना संबंधी APK फाइल भेजी जाती है, तो सावधान हो जाए। ये एक खतरनाक apk फाइल है। अगर आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं, तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है।’

हेल्पलाइन नंबर

भोपाल पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साइबर ठगी(APK File Scam) का शिकार होने पर इस्तेमाल किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी। ऑनलइन ठगी होने पर पीड़ित साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या 9479990636 पर घटना की सूचना दे सकते हैं।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें