अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर की सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे शहरवासी

Share

नए साल के पहले दिन शहरवासियों को बिगड़े यातायात से दो-चार होना पड़ा और घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। शहर के रिंग रोड, एरोड्रम रोड, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा पर यातायात बाधित होता रहा। पहले दिन शहरवासी पिकनिक पर निकले थे और शाम को घूमने के लिए निकले। इस कारण वाहनों का दबाव कुछ मार्गों पर ज्यादा रहा।विजय नगर चौराहा से रेडिसन चौराहा तक यातायात बाधित रहा। यहां मेट्रो ट्रेक के नीचे खुदाई की जा रही है। इस कारण सड़क का एक हिस्सा बंद है। यहां रात तक वाहन रेंगते नजर आए। इसी तरह बांबे अस्पताल से सत्यसांई चौराहा तक भी ट्रैफिक बार-बार बाधित होता रहा।

दोपहर में गांधी नगर से कालानी नगर तक वाहनों की आधा किलोमीटर की लंबी कतार लगी रही। दरअसल कई लोग पितृ पवर्त, बिजासन टेकरी और गोम्मटगिरी में परिवार के साथ घूमने और दर्शन करने आए थे। इसके चलते यहां बार-बार यातायात बाधित होता रहा। खजराना चौराहे पर भी यातायात का दबाव ज्यादा रहा, लेकिन पिछले साल जैसेे हालात नहीं बने। ब्रिज बनने के कारण यहां लंबा ट्रैफिक जाम नहीं लगा।  

विज्ञापन

शाम को विजय नगर चौराहा से रेडिसन चौराहा तक यातायात बाधित रहा। यहां मेट्रो ट्रेक के नीचे खुदाई की जा रही है। इस कारण सड़क का एक हिस्सा बंद है। यहां रात तक वाहन रेंगते नजर आए। इसी तरह बांबे अस्पताल से सत्यसांई चौराहा तक भी ट्रैफिक बार-बार बाधित होता रहा। पाटनीपुरा, जंजीरवाला चौराहा, पलासिया चौराहा पर भी बार-बार यातायात बाधित होता रहा।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें