लखनऊ, । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आज ‘न्यू पैरेन्ट्स डे एवं ओपेन डे समारोह’ का आॅनलाइन आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण द्वारा सी.एम.एस. की ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’ का जोरदार प्रदर्शन किया। समारोह में छात्रों के ग्रैण्डपैरेन्ट्स दादा-दादी व नाना-नानी को भी आमन्त्रित किया गया था, जिन्होंने बड़ी संख्या में आॅनलाइन उपस्थिति से छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धार्मिक एकता व ईश्वरीय एकता का गुणगान कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथापि प्रेरणादायी प्रस्तुतिकरण द्वारा सभी को विश्व में एकता व शान्ति के महत्व से अवगत कराया। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। छात्रों द्वारा गूगल क्लासरूम, होम विजट, एक्सपेरीमेन्टल लर्निंग आदि विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत प्रस्तुतिकरण को सभी ने सराहा। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीतों, भजनों, लोकनृत्यों, व लघु नाटिका आदि विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण बेहद प्रभावशाली व प्रेरणादायी रहा। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि प्रत्येक बच्चा धरती का प्रकाश बन सकता है। सी.एम.एस. किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को ऐसी शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है जो भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाकर उन्हें उच्चतम पद पर पहुँचाये। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्रों को उद्देश्यपूर्ण शिक्षा मिले और एक स्नेहमयी वातावरण में उसका बहुमुखी विकास हो। उन्होंने इस समारोह में अभिभावकों के अपार सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।