लखनऊ,। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र व्योम आहूजा को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ के अन्तर्गत पदक, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्लाकचेन टेक्नोलॉजी द्वारा व्योम को डिजिटल सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने व्योम समेत देश के अन्य किशोरों से ऑनलाइन वार्तालाप किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने व्योम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जो छात्रों की रूचियों को पहचान कर उन्हें उनकी रूचि के क्षेत्रों में बढ़ावा देने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि व्योम को संगीत, विज्ञान एवं खेल में उसकी असाधारण उपलब्धियों हेतु इस अत्यन्त प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। व्योम ने 11 वर्ष की उम्र में संगीत, ज्ञान, विज्ञान व खेल में अब तक 35 रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र में दो बार फ्यूचर कलाम अवार्ड से नवाजा जा चुके हैं एवं एशिया स्तर के तीन एवं विश्व स्तर के दो अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा, इण्डिया बुक ऑफ रिकार्डस में 28 बार उसका नाम दर्ज हो चुका है। व्योम पढ़ाई में भी अव्वल हैं और विद्यालय की ओर से उसे ग्रैंड मास्टर का अवार्ड मिल चुका है।
You may also like
*पिपरिया में जनवादी लेखक संघ का वैचारिक आयोजन : पुस्तक चर्चा के साथ काव्य पाठ भी*
Share पिपरिया (कवर्धा)। छत्तीसगढ़ जनवादी लेखक संघ, कवर्धा जिला इकाई द्वारा वैचारिक कार्यक्रम कबिरा खड़ा बजार में तथा पीएमश्री स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी शाला पिपरिया के सहयोग से 8 दिसंबर 24 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम...
4 min read
*छत्तीसगढ़ माकपा का 8वां राज्य सम्मेलन 19-20 को विश्रामपुर में*
Share रायपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 8वां राज्य सम्मेलन 19-20 दिसम्बर को सूरजपुर जिले के कोयलांचल विश्रामपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में 150 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। राज्य सचिव...
1 min read
*जमीन अधिग्रहण के 31 साल बाद भू-विस्थापित बृजमोहन को नियुक्ति पत्र*
Share आंदोलन के दबाव में अब तक मिली है 20 लोगों को स्थाई नौकरी, किसान सभा ने कहा : संघर्ष जारी रहेगा कुसमुंडा (कोरबा)। जमीन के बदले रोजगार की मांग कर रहे भूविस्थापित किसानों के आंदोलन को एक और कामयाबी मिली है। कल...
3 min read