अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कलेक्टर ने पातालपानी, तिंछा फॉल, चोरल पर जाने पर रोक लगाई

Share

इंदौर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा इंदौर जिले में अगले 15 दिन भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। कलेक्टर मनीषसिंह के निर्देश पर एहतियात के तौर पर तत्काल प्रभाव से महू क्षेत्र के सभी घाट, मछुआरों का नदियों में आवागमन और अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में पिकनिक स्पॉट पर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। महू एसडीएम अक्षत जैन ने इन महू क्षेत्र के ऐसे सभी स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश महू, किशनगंज, बडगोंदा, मानपुर, सिमरोल की सीमा में लागू रहेंगे।

इन स्पॉट पर आवाजाही की रोक

पर्यटन स्थल एवं पिकनिक स्पॉट जैसे चोरल, चोरल नदी, चोरल डैम, पातालपानी, सीतलामाता फॉल, मेहंदीकुण्ड, तिन्छा फाल, कजलीगढ, वाचू पाइंट, जानापाव कुटी, कालाकुण्ड आदि स्थानों पर जनसामान्य की आवाजाही आगामी 15 दिवस के लिए पूर्णतः बंद की गई है। यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक लागू रहेगा।

अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से एक लीटर पर दो रुपए बढ़ेंगे, सांची भी बढ़ाएगा दाम

भारत के सबसे बड़े डेयरी प्रोडक्ट सप्लायर अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी। 17 अगस्त से 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपए, एक लीटर दूध के दाम 57 से बढ़कर 59 रुपए हो जाएंगे। अमूल ताजा और अमूल शक्ति दूध की के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है। अमूल दूध के साथ ही सांची दूध के दाम भी जन्माष्टमी के बाद बढ़ने के संकेत हैं। अभी सांची के गोल्ड दूध के दाम 58 रुपए प्रति लीटर हैं। जबकि 500 एमएल दूध 29 रुपए में मिल रहा है। इंदौर दुग्ध संघ पदाधिकारियों का कहना है कि किसानों से खरीदी के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके चलते हमें भी दूध के दाम बढ़ाना पड़ेंगे। इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें