अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इज्तिमा का समापन आज,रब का हुकुम मानने से हासिल होता है सुकून

Share

भोपाल(ईएमएस)। इंसान दुनिया में सुकून हासिल करने के लिए हर तरह के असबाब तलाश करता रहता है, और उसकी यह तलाश मौत तक कायम रहती है, लेकिन सुकून हासिल नहीं होता, क्योंकि यह सुकून अपने रब का हुक्म मानने में है, उसकी इबादत में है। रब का हुक्म मिस्कीनो की मदद करना, जरुरतमंदो के काम आना, रब की राह में अपनी जान और माल खर्च करना है। यह याद रखो की दुनिया की चीजों से सुकून हासिल नहीं होता अगर मिलता भी है तो केवल कुछ वक्त के लिये उसके बाद फिर हालात बदलते है, और इंसान फिर नये सुकून की तलाश में जुट जाता है। यह बात 74 वें आलमी आलमी तब्लीगी इज्तिमा में शिरकत कर रहे उलेमाओ ने लाखो लोगो को रब का फरमान सुनाते हुए अपने बयानो में बताई। इज्तिमा के तीसरे दिन फज्र की नमाज के बाद मौलाना जमशेद ने अपनी तकरीर में कहां की इंसान अपने अंदर खुदा की मोहब्बत और खौफ पैदा कर ले तो उसका दीन पर चलना बेहद आसान है। इसके बाद उसके लिये दुनिया की सारी मुश्किल आसान हो जाती है, और उसे दुनिया के साथ ही आखिरत में भी कामयाबी हासिल होगी। धार्मिक समागम का समापन सोमवार को सामुहिक दुआ के साथ होगा, जिसमें करीब 10 लाख लोगो के शामिल होने की उम्मीद है।

  • देशभर से आई है माजुरीन (मूक, बधिरो) की जमात
    ट्रांसलेटर इशारों-इशारो में समझ जाते हैं दीन की बात

    आलमी तबलीगी इज्तिमा में जहां विदेशो की जमातो ने आमद दर्ज कराई है। वहीं इन्ही जमातो में एक जमात माजूरीन (मूक, बधिरो) की भी है। इस जमात में ऐसे लोग शामिल है, जो ना किसी की बात सुन सकते हैं, और ना अपनी बाद किसी से कह सकते हैं। यह जमात भी इजतिमां में शामिल हुई हैं। इस जमात के साथ ट्रांसलेटर है, और उनके लिए अलग से एक खेमा यानी कैंप लगाया गया है। ट्रांसलेटर के इशारो से जमात के सारे लोग यहॉ बयान कर रहे उलेमाओ की तकरीर मे बताये गये रब की बातो को पल भर में ही समझ लेते है। इस कैंप में उनकी सारी जरुरतो का ख्याल रखा गया है। मूक-बधिरो की इस जमात के सभी लोग पांचो वक्त की नमाज के साथ ही सारे दीनी कामों को अंजाम दे रहे हैं। इज्तिमा की दुआ के बाद माजुरीन की जमातें भी देश के विभिन्न इलाकों के लिए रवाना की जायेंगी।
  • रविवार को बढ़ गया मजमा, सुबह 9 बजे होगी दुआ
    रविवार को छुटटी होने के चलते चारों तरफ से लोग इजितमा गाह पहुंचे करीब आठ लाख लोगों की आमद देर शाम तक हो चुकी थी। उम्मीद है, कि दुआ सामूहित दुआ में करीब 10 लाख से अधिक लोग शामिल होगें, यहॉ आने वाले हाईवे पर भी लोगों की आमद लगातार नजर आ रही है। कमेटी के सदस्यो ने बताया की सोमवार सुबह करीब 9 बजे इज्जत्तेमा समापन की सामूहिक दुआ की जायेगी। इससे पहले अलसुबह फज्र की नमाज के बाद यहॉ मौजूद मजमे के साथ ही देश और विदेशो में जाने वाली जमातो को उलेमा जरुरी बातें बयान करेंगे।
  • दुआ के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
    इज्तिमे में 11 दिसंबर को होने वाली सामूहिक दुआ के दौरान लाखों लोगो के शामिल होंने का अनुमान है। इसे लेकर आम जनता की सुविधा और यातायात व्यवस्था को देखते हुए 10 और 11 दिसंबर को इज्तिमा स्थल की ओर यात्री वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इन वाहनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
  • यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट प्लान
    गुना-शिवपुरी, अशोक नगर से बैरसिया होकर भोपाल पहुंचने वाली बसें मकसूदनगड़ से गुना- ब्यावरा होकर भोपाल पहुंचेंगी। इसी प्रकार नजीराबाद, सिरोंज और विदिशा से आने वाली बसें भोजापुरा जोड़ से होकर अहमदपुर- दोराहा से परवलिया- मुबारकपुर से भोपाल पहुंचेंगी।
    भोपाल से गुना, शिवपुरी और अशोका नगर के लिए बैरसिया होकर जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर, परवलिया, दोराहा, अमहदपुर से भोजापुरा जोड़ होकर जाएंगी। गुनगा, बैरसिया और इंटखेड़ी इलाके में स्थित क्रशर खदानों से गिट्टी और कोपरा लाने वाले डंपर एवं अन्य सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • जिला प्रशासन ने किये सुरक्षा सहित सभी इंतेजाम
    कलेक्टर आशीष सिंह और नोडल अधिकारी ऋतुराज के निर्देशन में हुजूर एसडीएम आशुतोष शर्मा और उनका पूरा अमला इज्तिमा स्थल पर लगातार दौरा कर मेडिकल कैंप, नगर निगम फायर ब्रिगेड, पानी लाइट की व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी ने बताया की इज्तिमा में करीब ढाई हजार जवानो का पुलिस बल लगाया गया है। देश-विदेश से आने वाली जमातो की रुकने की व्यवस्था, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि इज्तिमा की सुरक्षा में करीब ढाई हज़ार जवान तैनात किए गये हैं, इसके साथ ही 26 अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई गयी है। आयोजन के लिये सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
    *भर गये पंडाल और पार्किंग, पुलिस अफसर लगातार कर रहे है दौरा, लाखो की भीड़ लेकिन गंदगी का नाम नहीं
    इंतेजामियॉ कमेंटी के सदस्य उमर हफीज ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर शाम तक यहॉ लगाये गये पंडाल पूरी तरह से भर गये थे, लोगो की आमद को देखते हुए नये पंडाल लगाये गये। लोगो के खाने-पीने के लिये लगाये गये फूड जोन भी पूरी तरह से अपना काम करते हुए लोगो को काफी कम कीमत में खाना उपलब्ध करा रहे है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए इनकी क्षमता में वृद्धि की गई है। वाहनो के लिये बनाई गई सभी पार्किंग 80 प्रतिशत भर चुकी है, और रात के समय यह पूरी भर जायेगी। इज्तिमा स्थल पर को डस्ट फ्री रखने के लिये लगाये गये धूल मुक्त जल वाहन बेहतर काम कर रहे हैं, जिसके कारण यहॉ धूल नजर नहीं आ रही है। पानी छिड़कने वाली गाड़ियाँ लगातार चलती रहती हैं। विकलांगों के लिए विशेष अनुभाग और व्यवस्थाएं की गई हैं, वहीं मूक-बधिरों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है। उमर हफीज ने आगे बताया कि एसपी प्रमोद सिन्हा और एसडीओपी मंजू चौहान दिनभर लगातार फील्ड में रहकर अधिकारियो की टीम के साथ लगातार मौके पर व्यवस्थाओ पर नजर रख है। तीसरे दिन इज्तेमा कमेटी के अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों के लिए एक विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया गया। आईजी देहात अभय सिंह ने भी व्यवस्थाओ की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें