अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कांग्रेस ने जारी किया वचन-पत्र….युवाओं, किसानों महिलाओं,पत्रकारों को साधने का प्रयास, हर परिवार को 25 लाख का बीमा

Share

भोपाल| कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना वचन पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार बनने पर प्रदेश के प्रत्येक परिवार का 25 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा| वचन पत्र में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और किसानों को साधने का भरसक प्रयास किया गया है। किसानों के लिए खासतौर पर कर्ज माफी, इंदिरा किसान ज्योति जैसी योजनाएं हैं। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने कांग्रेस ने मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी किया| वचन पत्र में कांग्रेस ने प्रदेश के प्रत्येक परिवार को जहां 25 लाख रुपये का बीमा देने की बात कही वहीं उसने युवाओं, किसानों महिलाओं, पत्रकारों को साधने का भी प्रयास किया है।

पार्टी ने पत्रकारों के लिए भी बड़े-बड़े वादे किए हैं. इनमें नोएडा फिल्म सिटी की तर्ज पर न्यूज़ सिटी का निर्माण, मुफ्त बीमा और मुफ्त तीर्थ दर्शन के इंतजाम आदि शामिल हैं. इसमें महिलाओं के लिए अतिरिक्त छूट के प्रावधान किए जाने के वादे भी शामिल हैं. 

प्रदेश में खाली पड़े चार लाख शासकीय पदों को महज 6 माह में भरने का भी वचन कांग्रेस ने वचन पत्र में शामिल किया है। इसके साथ ही सरकार बनने पर युवाओं के लिए स्वाभिमान योजना शुरू करने का वचन दे रही है| इस योजना के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट युवा को 3 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये देने व दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 8 से 10 हजार रुपये महीना देने का भी वचन कांग्रेस ने दिया है| सरकार बनने पर इसके लिए युवा स्वाभिमान योजना कार्ड जारी कर दिया जाएगा| वचन पत्र में उल्लेखित महत्वपूर्ण योजना से कांग्रेस प्रदेश के मतदाताओं को साधने का काम कर रही है| इसमें प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख रुपए तक का यूनिवर्सल बीमा कराया जाना प्रमुख है| इससे प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सकेगा| वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाने का वचन भी पत्र में शामिल किया गया है|

कांग्रेस की ओर पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों को दिए गए वचनों पर एक नजर- 

  1.  समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं डिजिटल समाचार पत्रों/चैनलों को विज्ञापन देने के लिए नए नियम बनाएंगे. 
  2. पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का वादा 
  3. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भव्य प्रेस क्लब एवं संयुक्त परिवार पत्रकार भवन बनाने का वादा.
  4. प्रदेश एवं जिला स्तर के प्रेस क्लबों को प्रतिमाह अनुदान देने के नियम बनाने की बात.
  5. समाचारपत्रों, पत्रिकाओं, न्यूज़ चैनलों व डिजिटल पत्रकारिता को विज्ञापन देने के लिए नए नियम बनाने का वादा. इसमें ग्रामीण व स्थानीय समाचार पत्रों को प्राथमिकता व सहयोग देने की बात. 
  6. वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की मासिक राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने व महिला पत्रकारों को पात्रता हेतू आयु सीमा में छुट प्रदान करने की बात.
  7. महानगरों में न्यूज़ सिटी के निर्माण पर निर्णय लेने का वादा. 
  8. पत्रकारों और पत्रकारिता कर्मियों का परिवार सहित निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा करवाने का वादा. आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि के रूप में एक साथ दस लाख रुपए की सहायता उपलब्ध करवाने की घोणषा. 
  9. पत्रकार परामर्श समिति का गठन, जिसमें केवल पत्रकार ही सदस्य होंगे. समिति पत्रकारों की समस्याओं से जुड़े मामलों की पैरवी करेगी. 
  10. पत्रकारों के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु विदेशों में अध्ययन की सुविधा देने का वादा. 
  11. डिजिटल पत्रकारिता का प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान करने की योजना बनाने का वादा.
  12. तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु पत्रकारों को किराया देने का वादा. 
  13. सुभद्रा कुमारी चौहान पत्रकारिता सम्मान प्रारंभ कर महिला पत्रकारों को सम्मानित करेंगे एवं सम्मान स्वरूप 2 लाख रुपए देंगे. 

कांग्रेस के वचन पत्र के प्रमुख बिंदुओं की बात करें तो इसमें कृषक न्याय योजना, इंदिरा किसान ज्योति योजना, फसलों की रक्षा, राहत, शुद्ध का युद्ध, गौ सेवा, युवा रोजगार नीति, सरकारी भर्तियां, मप्र भतीर् जांच आयोग, अपना व्यापार, अपना रोजगार, औध्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन, महिला समग्र सशक्तिकरण, पिछड़ों का सम्मान, अनुसूचित जाति सम्मान, आदिवासी सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण के साथ ही आस्था और विश्वास ऐसे बिंदु हैं जो सभी को आकर्षित करते हैं|

कांग्रेस अपने वचन पत्र में कहती है कि जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखा जाएगा| किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे। महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रुपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे। घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रुपए में देंगे। इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे। पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।.किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे। किसानों के  बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे। किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे। बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे।

शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे। संत शिरोमणि रविदास के  नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे। तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000/- रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे। पढ़ो-पढ़ाओ योजना के   अंतर्गत सरकारी स्कूलों के   बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के  लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के   बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे। मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे। और आदिवासी अधिसूचित क्षेत्रों में कांग्रेस के  कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें