इंदौर
प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई का अनूठा विरोध जताया है। एमपीसीसी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर भाजपा सरकार पर तंज कसा है और पेट्रोल-डीजल और गैस की टंकी की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार और शिवराज सरकार से अपने जन्मदिन पर एक लीटर पेट्रोल बतौर गिफ्ट मांगा है।
यादव ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि बढ़ती मंहगाई के कारण आज लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सरकार को मंहगाई की स्थिति से अवगत कराने के लिए उन्होंने अपने जान-पहचान वालों से निवेदन किया है कि वे उनके जन्मदिन पर बधाई देने आएं तो एक लीटर पेट्रोल गिफ्ट में लाएं।
जनता की तकलीफों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही सरकार
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार और शिवराज सरकार हिजाब और हिंदू-मुस्लिम विवादों को माध्यम बनाकर जनता की तकलीफों से ध्यान हटाने की पुरजोर कोशिश कर रही है, लेकिन आखिरकार जनता के सामने सच आने लगा है। इसका खामियाजा निश्चित तौर पर मोदी एवं शिवराज सरकार को भुगतना पड़ेगा।