नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां वोटरों के लिए रणनीति बनाने में जुट गई हैं. मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई. इसके साथ-साथ घोषणा पत्र में कौन से वादे को शामिल करना है इस पर भी पार्टी नेताओं के बीच में बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इस बार के अपने घोषणा पत्र में सच्चर कमेटी, ओल्ड पेंशन स्कीम और जांच एजेंसियों पर कानून बनाने का वादा कर सकती है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज घोषणा पत्र को लेकर बैठक हुई. हमने अनेक मुद्दों पर चर्चा की है और जो गारंटी मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बार-बार बोला है, उसे हमने एक अमलीजामा पहनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वंचित वर्गों के लिए समर्पित है. हम अपने घोषणा पत्र में देश के हालात के बारे में भी लोगों को बताएंगे. हम बताएंगे कि आने वाले समय में जब इंडिया गठबंधन जीत कर आएगी तो किस प्रकार से अर्थव्यवस्था, किसान, बेरोजगार और नौजवानों के लिए काम करेंगे.
एससी-एसटी वर्ग के लिए स्पेशल बजट का कर सकती है वादा
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के घोषणापत्र की कुछ खास बातें सामने आई हैं. इसमें ओल्ड पेंशन स्कीम, सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना और वहां तुरंत विधानसभा चुनाव कराना, लद्दाख को स्पेशल स्टेटस देना शामिल हो सकता है. इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग के लिए स्पेशल बजट का जिक्र भी हो सकता है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने घोषणापत्र को मंजूर करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत किया है. इसके साथ घोषणा पत्र कब और कैसे जारी किया जाएगा इस संबंध में भी फैसला लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है.
न्याय पत्र जारी करेगी कांग्रेस
पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस केवल घोषणापत्र ही जारी नहीं करेगी बल्कि न्याय पत्र भी जारी करेगी ताकि लोगों को उज्जवल भविष्य दिखाई दे. वहीं, कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम 3 महीने के भीतर तेलंगाना में 30000 सरकारी नौकरियां दे चुके हैं. उसी प्रकार हम ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और किसानों की चिंताओं को संबोधित करते हुए देश के लोगों से वादे कर रहे हैं.
घोषणा पत्र में शामिल होंगे पांच स्तंभ
पार्टी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र 1926 से ही देश के राजनीतिक इतिहास में विश्वास और प्रतिबद्धता का दस्तावेज माना जाता है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हमने न्याय के 5 स्तंभों की बात की है जिनकी स्थापना हमारे देश को मजबूती देगी. उन पांच स्तंभों में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय शामिल हैं. पार्टी ने कहा कि इन 5 स्तंभों के तहत कांग्रेस पार्टी कुल 25 गारंटियां दी है जो देश को बीजेपी के अन्याय काल से मुक्ति दिलाएंगी.