अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मॉडल के चौराहे पर डांस से विवाद, गृहमंत्री बोले- भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत

Share

इंदौर

इंदौर में बीच चौराहे पर एक मॉडल के डांस ने हंगामा मचा दिया है। मॉडल के डांस की वजह से थोड़ी देर सड़क पर ट्रैफिक भी रुका रहा था। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामला जानकारी में आया है। भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत है। ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई होगी। ऐसी हरकत आगे न हो इसलिए अफसरों को आदेश दिया गया है मॉडल का नाम श्रेया कालरा है। उसने सोमवार को शहर के रसोमा चौराहे पर कार की छत पर भी चढ़कर डांस किया था। इसकी वजह से ट्रैफिक रुका रहा। मॉडल श्रेया कालरा ने डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर उसके ढाई लाख फॉलोअर हैं। डांस के वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। मॉडल के इस डांस को ‘डेयर एक्ट’ कहा जाता है।

उधर, डांस की वजह से ट्रैफिक रुकने की बात सामने आने के बाद हंगामा मच गया। मामला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा। पत्रकारों ने इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मामला मेरी जानकारी में आया है। चौराहे पर डांस का भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत था। नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

डांसिंग मूव्स से ट्रैफिक कंट्रोल करती थी MBA की छात्रा
इंदौर में 2 साल पहले MBA की छात्रा शुभी जैन ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अलग अंदाज के कारण चर्चा में थी। शुभी डांस के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करती थी। शुभी इंदौर पुलिस के साथ बतौर वॉलंटियर की तरह काम कर रही थी। 23 साल की शुभी जैन पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा थी और इंदौर में ट्रैफिक सुधार के लिए इंटर्नशिप पर आई थी।

रेड सिग्नल पर वाहन चालकों के रुकते ही वह उनके पास पहुंच जाती। वह बड़े ही प्यार से लोगों को यातायात नियम बताती थी। टू-व्हीलर पर हेलमेट पहनकर चलने वालों को सैल्यूट करती, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ होता है, उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करती। कार चालकों से भी सीट बेल्ट लगाने का आग्रह करती थी। शुभी का ट्रैफिक जवान के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करते डांस का वीडियो भी सामने आ चुका है।

शुभी जैन ने इस तरह ट्रैफिक रूल समझाए थे।

शुभी जैन ने इस तरह ट्रैफिक रूल समझाए थे।

सोशल मीडिया पर शुभी जैन का वीडियो वायरल होने के बाद ADG वरुण कपूर ने उन्हें सम्मानित किया था। तब शुभी ने बताया था कि वे यातायात जागरूकता अभियान से जुड़ कर न सिर्फ लोगों को जागरूक कर रही हैं, बल्कि अपने साथी व परिवार के लोगों को भी इसी तरह ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए जागरूक करती हैं।

माइकल जैक्सन की तरह डांस कर संभालते हैं ट्रैफिक

ट्रैफिक पुलिस के जवान रंजीत इस तरह से संभालते हैं व्यवस्था।

ट्रैफिक पुलिस के जवान रंजीत इस तरह से संभालते हैं व्यवस्था।

इंदौर के यातायात संभालने वाले रंजीत सिंह जो कई वर्षों से माइकल जैक्सन की तरह डांस कर यातायात को संभालते हैं। इंदौर हाई कोर्ट चौराहे पर कई वर्षों से वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग प्रेरित भी होते हैं। कई जगह उन्हें सम्मान भी मिला है, लेकिन इस घटना को देखकर उन्होंने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह से वीडियो वायरल बनाना नियम का उल्लंघन करना है। यदि आपको ट्रैफिक संभालना है तो यातायात थाने में जाकर सूचना दें, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस आपके साथ खड़ी रहेगी।

मॉडल बोली- मेरा उद्देश्य ट्रैफिक और कोरोना नियमों को लेकर जागरूकता लाना था

श्रेया कालरा।

इंदौर में सड़क पर मॉडल द्वारा डांस करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब इसमें मॉडल श्रेया कालरा ने वीडियो जारी किया है। श्रेया का कहना है कि उसने कोविड गाइड लाइन और ट्रैफिक रूल फॉलो किए हैं। उसका उद्देश्य कानून को तोड़ना नहीं, बल्कि कोरोना और ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।

सोमवार को रसोमा चौराहे पर कार की छत पर भी चढ़कर डांस किया था। इसकी वजह से ट्रैफिक रुका रहा। मॉडल श्रेया कालरा ने डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके बाद मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रेया के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी।

ये बोलीं श्रेया

‘ मैं रसोमा चौराहे, इंदौर पर किए गए वायरल डांसिंग वीडियो के बारे में कहना चाहती हूं कि इस वीडियो के माध्यम से मेरा उद्देश्य है कि लोग रेड सिग्नल पर रुकें, जिससे पैदल यात्री सिग्नल पर लगे जेब्रा क्रॉसिंग से निकल सकें। लोग नियम क्यों तोड़ते हैं? हालांकि इसमें पॉजिटिव और निगेटिव रिस्पांस मिला है। इसके तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मैंने भी डांस के दौरान किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। मास्क पहना। रेड सिग्नल के दौरान ही डांस किया। इस सोशल मीडिया पर इसे अपलोड करने का इरादा पॉपुलेरिटी पाना नहीं था, बल्कि लोगों को नियमों के प्रति जागरुक करना था। उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे।’

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें