अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

देश-दुनिया, शिक्षा,  मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें…

Share

राज्यों में बदलेगा मौसम; कांग्रेस का 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन; UP में शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम सुनवाई

देशभर में मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में पारा 4 डिग्री तक बढ़ेगा, जबकि पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अहमदाबाद आज से शुरू हो रहा है, जिसमें पार्टी के भविष्य के रोडमैप पर चर्चा होगी। उधर, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है और सुप्रीम कोर्ट में आज इसकी सुनवाई होगी। वहीं, संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान दर्ज किया जाएगा। टैरिफ वॉर को देखते हुए भारत सरकार ने आयात वृद्धि पर नजर रखने के लिए अंतरमंत्रालयी समूह बनाया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका देश परमाणु हथियारों के मुद्दे पर ईरान से सीधे बात करेगा। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुर्तगाल के राष्ट्रीय कवि लुइस वाज डी कैमोज की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। उधर, सीबीआई ने उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया और 3.46 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की। इसके साथ ही, जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की। वहीं, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी के बीच दो आतंकवादी मारे गए। क्रिकेट की बात करें तो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे किए।

आज से उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में 4 डिग्री तक चढ़ेगा पारा, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार
देशभर में मौसम के तेवर बदले हुए हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में गर्म हवाएं और लू का प्रकोप जारी है, वहीं दक्षिण भारत के हिस्सों में बारिश और आंधी तूफान के कारण कुछ राहत महसूस की जा रही है।

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

AICC Convention: गुजरात में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर होगा मंथन
कांग्रेस में जान फूंकने के लिए पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस नेता राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर मंथन करेंगे। साथ ही कई कई प्रमुख मुद्दों पर पार्टी का रुख तय कर भविष्य का रोड मैप तैयार किया जाएगा। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पार्टी अधिवेशन से पहले सोमवार को कहा कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ जैसे नारों के बावजूद पार्टी आज भी मजबूती से खड़ी है और जनता उसकी ओर उम्मीदों से देख रही है। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज; अभ्यर्थियों की मांग- SC में सरकार रखे अभ्यर्थियों का पक्ष    
69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को भी ईको गार्डन में जारी रहा। 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े हुए है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई मंगलवार आठ अप्रैल को होगी। धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने मांग की कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अभ्यर्थियों का पक्ष रखे। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

संभल हिंसा: सांसद बर्क आज एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराएंगे, बवाल को लेकर पूछे जाएंगे सवाल
24 नवंबर को हुए बवाल की साजिश रचने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में फंसे सांसद जियाउर्रहमान बर्क मंगलवार को एसआईटी के सामने अपने बयान दर्ज कराएंगे। सूत्रों का कहना है कि एसआईटी बवाल से जुड़े सवाल करेगी। इसमें ही आगे की कार्रवाई पुलिस की तय होनी है। सांसद के बयान दर्ज कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

टैरिफ वार: अंतर मंत्रालयी समूह आयात वृद्धि पर रखेगा नजर, 20 देशों में निर्यात बढ़ाने के प्रयास
अमेरिकी टैरिफ के संभावित असर को हर लिहाज से परख रही भारत सरकार ने चीन, वियतनाम और थाईलैंड से संभावित आयात वृद्धि पर नियंत्रण के उद्देश्य से अंतरमंत्रालयी समूह बनाया है। वहीं, दोहरी रणनीति के तहत वाणिज्य मंत्रालय ने घरेलू निर्यातकों के लिए नए अवसर तलाशने की कवायद भी तेज कर दी है। इस क्रम में 20 देशों के साथ बातचीत की जा रही है। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

इस्राइली पीएम से मिले ट्रंप, कहा- परमाणु पर ईरान से बात करेगा US; टैरिफ पर चीन को चेताया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके साथ सीधी बातचीत करेगा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलकात के बाद ट्रंप ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि यह वार्ता शनिवार से शुरू होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि तेहरान को परमाणु हथियार नहीं मिलने चाहिए।

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

राष्ट्रपति मुर्मू ने पुर्तगाल के चर्च का किया दौरा, कवि लुइस वाज डी कैमोज की समाधि पर दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को सैंटा मारिया चर्च में पुर्तगाल के राष्ट्रीय कवि लुइस वाज डी कैमोज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू ने पुर्तगाल के 16वीं सदी के वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण जेरोनिमोस का भी दौरा किया। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

CBI: उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों समेत तीन पर सीबीआई का शिकंजा, रिश्वत लेते गिरफ्तार; करोड़ों की संपत्ति बरामद
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे ठेके में लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत लेन-देन में उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में सात आरोपियों के 9 ठिकानों पर मारे गए छापे में सीबीआई ने 63.85 लाख रुपये नकद और 3.46 करोड़ रुपये के सोने की ईंटें और अन्य जेवर बरामद किए। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

India-US Ties: जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष से की फोन पर बात, ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद पहली उच्च स्तरीय वार्ता
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की। यह उच्च-स्तरीय वार्ता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बाद पहली बार हुई है। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बातचीत के बारे में जानकारी दी। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

पुंछ में दो आतंकी ढेर, शव उठाकर ले गई पाकिस्तानी सेना; घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार से की गई गोलीबारी
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर दिगवार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी के बीच रविवार रात घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार दोनों के शव पाकिस्तानी सेना उठाकर ले गई। हालांकि सेना अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली, गेल-पोलार्ड की सूची में शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वह दुनिया के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने खेल के छोटे प्रारूप में इतने रन बनाए हैं। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

बाजार में बड़ी गिरावट के हर बार चमका है सोना, घबराहट के कारण बिकवाली, कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,550 रुपये सस्ता होकर 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। चांदी की कीमत में भी 3,000 रुपये की भारी गिरावट रही और यह 93,000 के नीचे 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई थी।

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

पश्चिम बंगाल सरकार को अब हाईकोर्ट से झटका, 313 शिक्षकों का वेतन तत्काल बंद करने के दिए निर्देश
पश्चिम बंगाल सरकार अभी 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों का मामला सुलझा भी नहीं पाई है कि राज्य सरकार को शिक्षकों की भर्ती संबंधी एक अन्य मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने सोमवार को बंगाल सरकार को एक साथ 313 शिक्षकों का वेतन बंद करने का आदेश दिया है।।मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के न्यायाधीश विश्वजीत बसु की पीठ ने यह निर्देश दिया। कोर्ट ने इसके लिए 72 घंटे की समय सीमा भी तय की है। जीटीए यानी पहाड़ों में शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उस मामले की जांच सीआईडी कर रही थी। न्यायाधीश बसु ने पहले भी कई बार राज्य सरकार से भर्ती संबंधी जानकारी मांगी थी। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

एड शीरन इस भारतीय सिंगर के साथ करेंगे अपना नया एल्बम, पहले भी कॉन्सर्ट में कर चुके हैं परफॉर्म
एड शीरन कुछ महीनों पहले भारत में ही थे, अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिए उन्होंने भारतीय दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान वह कई भारतीय गायकों से भी मिले। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे भारतीय सिंगर से हुई, जिसके वह कायल हो गए। अब इसी सिंगर के साथ एड शीरन अपना अगला एल्बम कर रहे हैं। 

अमेरिका में पानीपत के युवक की मौत: गोली लगा शव मिला, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़; 55 लाख खर्च कर भेजा था
अमेरिका में संदिग्ध हाल में गोली लगने से पानीपत के सेक्टर-आठ निवासी एक युवक की मौत हो गई। उसका शव रविवार की सुबह अमेरिका के टेक्सास शहर के एक होटल के कमरे में मिला है। पानीपत के मॉडल टाउन निवासी एक युवक ने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव को स्वदेश लाने का प्रयास कर रहे हैं। 

top headlines today droupadi murmu us tarrif supreme court congress ipl business politics hindi news update

अमेरिकी अदालत से तहव्वुर राणा को बड़ा झटका, प्रत्यर्पण को रोकने की मांग वाली याचिका हुई खारिज
मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद तहव्वुर को भारत लाने की राह और आसान हो गई। पाकिस्तानी मूल के 64 वर्षीय कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा फिलहाल लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद हैं और भारत प्रत्यर्पण रुकवाने के पैंतरे आजमा रहा है।

ramswaroop mantri

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें