अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

क्रिमिनल जस्‍ट‍िस 4: अपनी भोली सूरत और तिकड़मबाजी लेकर वापस आ रहे हैं एडवोकेट माधव मिश्रा

Share

सरल स्‍वभाव, भोली सूरत और तिकड़मबाज वकील माधव मिश्रा की वापसी हो रही है। जी हां, OTT की दुनिया के पॉपुलर वेब सीरीज ‘क्रिम‍िनल जस्‍ट‍िस’ का चौथा सीजन आने वाला है। शुक्रवार को इसका 28 सेकेंड का फर्स्‍ट लुक टीजर भी आ गया है। इसमें कोर्ट की कार्यवाही के बीच वकील माधव मिश्रा यानी पंकज त्र‍िपाठी अपने खास अंदाज कहते हैं कि यहां नहीं, हम जल्‍द आ रहे हैं, वहां देख‍िएगा इत्‍म‍िनान से।

OTT प्‍लेटफॉर्म ‘डिज़्नी+हॉटस्टार’ ने शुक्रवार को अपनी क्राइम-ड्रामा सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन की घोषणा करते हुए लिखा है, ‘कोर्ट जारी है, और नए सीजन की तैयारी भी। आ रहे हैं माधव मिश्रा, क्रिमिनल जस्‍ट‍िस के नए सीजन के साथ।’ इसके साथ 28 सेकेंड का टीजर जारी किया गया है। जिसमें कोर्ट की कार्यवाही के बीच कैमरा माधव मिश्रा यानी पंकज त्र‍िपाठी तक पहुंचता है। वो देखकर चौंक जाते हैं और कहते हैं, ‘अरे क्‍या… शांत, कोर्ट जारी है… जाइए। अरे रुकिए, हम जल्‍द आ रहे हैं, वहां देख‍िएगा इत्‍म‍िनान से। अब जाइए।’

पंकज त्र‍िपाठी बोले- मुझे अपना सा लगता है माधव मिश्रा

‘क्रिमिनल जस्‍ट‍िस 4’ के बारे में बात करते हुए पंकज त्र‍िपाठी कहते हैं, ‘यह नया सीजन एक नए जट‍िल केस को लेकर आएगा, जिसमें माधव मिश्रा एक बार फिर अपने अंदाज में उसे सरलता से सुलझाने की कोश‍िश करेगा। मुझे लगता है कि पर्दे पर वकील वाले किरदारों की पॉपुलैरिटी में माधव मिश्रा ने ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के साथ अपनी एक खास जगह बनाई है। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि सीरीज में माधव का किरदार मुझसे कितना मिलता-जुलता है।’

क्रिमिनल जस्‍ट‍िस 4′ को लेकर एक्‍साइटेड हैं पंकज त्रिपाठी

पंकज त्र‍िपाठी आगे कहते हैं, ‘पर्दे पर माधव मिश्रा की हर जीत, मुझे अपनी सी लगती है। उसकी हर हार मुझे व्यक्तिगत क्षति लगती है। मैं डिज़्नी+हॉटस्टार पर नए सीजन को लेकर बहुत एक्‍साइटेड हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस सीजन को भी पहले की तरह प्यार देना जारी रखेंगे।’

साल 2018 में आया था ‘क्रिमिनल जस्‍ट‍िस’ का पहला सीजन

‘क्रिमिनल जस्टिस’ वेब सीरीज की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। यह सीरीज असल में 2008 में इसी नाम से आई ब्रिटिश टीवी सीरीज का इंडियन वर्जन है। पहले सीजन में विक्रांत मैसी और जैसी श्रॉफ जैसे दिग्‍गज थे। ‘क्रमिनल जस्‍ट‍िस’ का दूसरा सीजन, ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्‍ड डोर्स’ के नाम से 2020 में रिलीज हुआ। जबकि इसका तीसरा सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’ साल 2022 में स्‍ट्रीम किया गया।

‘दर्शकों को एक बार फिर पसंद आएंगे माधव मिश्रा’

‘डिज़्नी+हॉटस्टार’ और HSM एंटरटेनमेंट नेटवर्क के कंटेंट हेड गौरव बनर्जी कहते हैं, ‘क्रिमिनल जस्टिस उन सीरीज में से हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। हम ‘अप्लॉज़’ की क्रिएट‍िव टीम के साथ इस नए सीजन को लेकर बहुत खुश और उत्‍साहित हैं। मुझे यकीन है कि पंकज त्रिपाठी अपने मशहूर माधव मिश्रा के किरदार में एक बार फिर दर्शकों को बहुत पसंद आएंगे।’

‘क्रिमिनल जस्टिस’ का निर्माण ‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले हुए आ है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर समीर नायर कहते हैं, ‘वकील माधव मिश्रा के रूप में पंकज त्रिपाठी एक बेहद मशहूर किरदार के रूप में उभरे हैं। हम ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन में दर्शकों की अपेक्षाओंको एक पायदान और ऊपर ले जाने का इरादा रखते हैं।’

Rudransh Mantri

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें