*महात्मा गांधी मिशन विद्यापीठ से, औरंगाबाद, महाराष्ट्र में,*
* कपिल सिब्बल जी की उपस्थिती में*
मेधा पाटकर के पिछले 45 सालों से चल रहे आदिवासी, किसान- मजदूर, प्रकृति के साथ जीने वाले तथा श्रमिक समुदायों के साथ के कार्य को पुरस्कृत करते हुए उन्हें डी. लिट. की डिग्री प्रदान की गयी| 30 नवंबर के रोज ‘महात्मा गांधी मिशन विद्यापीठ’ ने यह डिग्री प्रदान की| जहाँ दसौं विषयों पर विश्वविद्यालय, संस्थाएँ आदि द्वारा शोध, व्यवस्थापन, इंजिनीयरिंग के साथ कला, खादी और नवनिर्माण का प्रशिक्षण और प्रत्यक्ष कार्य चलता है, ऐसे 9000 विद्यार्थीयों के विद्यापीठ ने इस साल 1280 विद्यार्थी-विद्यार्थिनीयों को भी विविध स्तर की डिग्री दी जाकर बडी प्रशिक्षित युवाशक्ती समाज को दान की| साथ ही मेधा पाटकर जी को बोर्ड ऑफ गव्हनर्स ने चुनकर ‘ डॉक्टर ‘ की पदवी प्रदान की, उनके 70 सालपूर्ति के ही, साथ-साथ|
इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में विशेष अतिथी रहे सर्वोच्च अदालत के बार कौंसिल के अध्यक्ष चुने गये कपिल सिब्बल | सिब्बल जी ने युवाओं को संदेश दिया कि ‘तुम्हारे कार्य का मूल्यांकन तुमने स्वीकारे आव्हानों से ही होगा और जो मुख्यधारा के प्रवाह के विरुद्ध भी चलने की हिम्मत रखेगा, वही परिवर्तन ला पाएगा|’
मेधा जी ने अपने भाषण में कहा कि महात्मा गाँधी जी की प्रेरणा के साथ चल रहे विद्यापीठ की यह डिग्री, व्यक्तिगत नहीं, दसौं कार्यकर्ता और हजारो किसान-मजदूर, दलित, आदिवासी, महिलाओं ने मिलकर किये कार्य के लिए पुरस्कार है| देश में फैली गैरबराबरी पर भाष्य करते हुए, जाति-धर्म के बंटवारे को नकारकर, हर विद्यार्थी समाज-वादी बने, सत्तावादी नहीं, यह बात भी विस्तार से रखी| उन्होंने युवाओं को आवाहन किया कि वे केवल ‘करिअर’ नहीं, समाज में शोषित, पीडित वर्ग को समता- न्याय, रोजी-रोटी देने के लिए, संवैधानिक, अहिंसक और सत्याग्रही मार्ग पर चले और मानवीयता की मंजिल तक पहुंचे!
विद्यापीठ की ओर से मेधा जी के, नर्मदा आंदोलन के 39 सालों के अलावा शहरी गरीब, श्रमिक आदि के साथ चल रहे कार्य पर उन्हें मानपत्र प्रदान किया, कुलगुरु अंकुशराव कदम, उपकुलगुरु विलास सपकाल तथा गांधीवादी रहे कमलकिशोर कदम जी के द्वारा| औरंगाबाद के कई सारे बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यिक और अन्यों के साथ विद्यापीठ के सभी संस्थापक और पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी!
शिल्पा बल्लाल 9833887212
सुनीति, सु. र. 9423571784
लतिका राजपूत 9423908123
Add comment